Vastu Tips For Painting: बचना चाहते हैं परेशानियों से तो आज ही हटा दें अपने घर से ये 4 प्रकार की तस्वीरें

Vastu Tips For Painting: लोग अपने घरों की सुंदरता बढ़ाने के लिए अक्सर तस्वीरें लगाना पसंद करते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, ये तस्वीरें भी घर के वास्तु को प्रभावित करती हैं, इसलिए घर में इन्हें लगाने से पहले पूरी तरह सोच-विचार कर लेना जरूरी है।

 

उज्जैन. आप क्या सोचते हैं या आपके विचार कैसे हैं, ये बातें आपके घर के डेकोरेशन को देखकर जानी जा सकती है। क्योंकि ये सभी चीजें आपकी मानसिकता का परिचायक होती हैं। (Vastu Tips For Painting) हर कोई व्यक्ति अपने घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए तस्वीरें लगाता है, लेकिन कई बार ये तस्वीरें या पेंटिग्स शुभ फल देने की बजाए अशुभता फैलाने लगती हैं। (Vastu Tips) आज हम आपको कुछ इसी तरह की तस्वीरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें घर में लगाने से बचना चाहिए। आगे जानिए कौन-सी हैं वो तस्वीरें…

1. निराशा प्रदर्शित करने वाली तस्वीरें
कुछ लोग अपने घरों में डूबते हुए जहाज, रोते हुए बच्चें या इसी तरह की तस्वीरें लगाते हैं जो मायूसी का प्रतीक होती हैं। ये तस्वीरें आपकी मनोदशा पर गहरा असर डालती हैं और कभी-कभी इनके कारण व्यक्ति अवसाद यानी डिप्रेशन का शिकार भी हो जाता है। ऐसी तस्वीरें वास्तु दोष को बढ़ावा भी देती हैं। इसलिए इस तरह की तस्वीरें भूलकर भी घर में नहीं लगाना चाहिए।

Latest Videos

2. युद्ध की तस्वीरें
बहुत से लोग अपने घरों में महाभारत युद्ध या अन्य कोई हिंसा दर्शाने वाली तस्वीरें लगाना पसंद करते हैं। इस तरह की तस्वीरें भी घर में लगाना ठीक नहीं माना जाता। इस तरह की तस्वीरें देखने से मन में उत्तेजना बढ़ती है जिसके कारण घर-परिवार में विवाद की स्थिति बनने लगती है। घर की सुख-शांति के लिए इस तरह की तस्वीरें तुरंत घर से हटा देनी चाहिए।

3. जानवरों की तस्वीरें
घर में कभी हिंसक जानवर जैसे शेर, चीता आदि की तस्वीर भी नहीं लगाना चाहिए। इस तरह की तस्वीरें हमेशा निगेटिविटी फैलाती हैं। जिसका नकारात्मक असर घर में रहने वाले लोगों के मनोमस्तिष्क पर भी होता है। इसलिए इस तरह की तस्वीरें भूलकर भी घर में नहीं लगाना चाहिए।

4. तनावग्रस्त तस्वीरें
मार्डन आर्ट के नाम पर आजकल लोग किसी भी तरह की तस्वीरें अपने घरों में लगा लेते हैं। ऐसा करना ठीक नहीं होता। मार्डन आर्ट में कई तनावग्रस्त लोगों की तस्वीरें भी बना दी जाती है, जिन्हें आर्ट का नाम देकर बेचा और खरीदा भी जाता है। इस तरह की तस्वीरें घर में लगाने से आपका तनाव भी बढ़ सकता है। इसलिए ऐसी तस्वीरों को तुंरत घर से हटा दें।

 

ये भी पढ़ें-

Propose Day Tips: राशि अनुसार चुनें पार्टनर और करें प्रपोज, नहीं सताएगा रिजेक्शन का डर और मिलेगी सक्सेस


घटोत्कच के मरने पर क्यों खुश हुए थे श्रीकृष्ण, क्यों कहा ‘यदि ये आज न मरता तो मैं स्वयं करता इसका वध?’


न कोई मैजिक-न कोई ट्रिक, ऐसे जान सकते हैं कौन बोल रहा है सच और कौन झूठ?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़