Vat Savitri Vrat 2024: 6 जून को वट सावित्री व्रत पर जरूर करें ये 5 काम, खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे

Vat Savitri Vrat 2024: धर्म ग्रंथों में ज्येष्ठ मास की अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन वट सावित्री व्रत किया जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है।

 

Vat Savitri Vrat 2024 Upay: इस बार वट सावित्री व्रत 6 जून, गुरुवार को किया जाएगा। धर्म ग्रंथों में इस व्रत का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन व्रत-पूजा आदि करने से पति की उम्र लंबी होती है और संतान सुख भी मिलता है। यदि कोई महिला ये व्रत न कर पाएं और कुछ आसान उपाय करे तो भी उसके जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और किस्मत के दरवाजे भी खुल सकते हैं। आगे जानें इस दिन कौन-से उपाय करना चाहिए…

वट वृक्ष पर जल चढ़ाएं
वट सावित्री व्रत में वट यानी बरगद के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व। वट वृक्ष के नाम पर ही इस व्रत का नाम रखा गया है। इस दिन वट वृक्ष पर जल चढ़ाएं और शुद्ध घी का दीपक भी लगाएं। इस छोटे से उपाय से भी आपके घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहेगी व शुभ फल भी मिलेंगे।

Latest Videos

शिव-पार्वती की पूजा करें
वट सावित्री व्रत के दिन शिव-पार्वती की पूजा करने से भी आपके जीवन की परेशानियां कम हो सकती हैं। शिव-पार्वती के आशीर्वाद से ही आपका सौभाग्य भी अखंड रहेगा। इस दिन शिव-पार्वती की पूजा करने से आप हर परेशानी से बचे रह सकते हैं और बुरे दिन टल सकते हैं।

जरूरतमंदों को दान करें
वट सावित्री व्रत के दिन जरूरतमंदों को दान जरूर देना चाहिए। इस दिन यदि कोई भिखारी किसी इच्छा से आपके घर आए तो उसे भोजन, कपड़ा आदि देने से आपके बिगड़े काम भी फिर से बन जाएंगे और आप अपने जीवन में सुख-शांति का अनुभव करेंगे।

सुहाग की सामग्री भेंट करें
वट सावित्री के दिन कम से कम 5 सुहागिन महिलाओं को सुहाग की सामग्री जैसे लाल चुनरी, लाल चूड़ी, सिंदूर, मेहंदी आदि का दान करें। संभव हो तो ये सभी चीजें गरीब महिलाओं को दान करें, जिससे दान की सार्थकता बनी रहे। सुहाग की सामग्री दान करने से आपका सौभाग्य अखंड बना रहेगा।


ये भी पढ़ें-

Budhwar Astro Tips: बुधवार को किस दिशा में यात्रा न करें, किन चीजों का दान करें, कैसे कपड़े पहनें?


प्रेमानंद महाराज: सास लोगों से बुराई करे तो बहू को क्या करना चाहिए?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय