
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में विवाह आदि सभी शुभ कार्य मुहूर्त देखकर ही किए जाते हैं। इस बार साल 2025 के अंतिम महीने दिसंबर में विवाह के बहुत कम मुहूर्त हैं, इसका कारण है शु्क्र ग्रह का अस्त होना। हालांकि खरीदी आदि कामों के लिए इस महीने मुहूर्त रहेंगे। शुक्र अस्त के कारण साल 2026 के पहले महीने यानी जनवरी में भी विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. नलिन शर्मा से जानें दिसंबर में विवाह के कितने मुहूर्त हैं और साल 2026 में विवाह के मुहूर्त कब से शुरू होंगे।
ये भी पढ़ें-
Astro Tips: घर पर झंडा लगाने से कैसे दूर होगी परेशानी? यहां जानें
ज्योतिषाचार्य पं. शर्मा के अनुसार 9 दिसंबर को शुक्र तारा अस्त हो जाएगा। इसके पहले नवंबर व दिसंबर को मिलाकर विवाह के लिए सिर्फ 7 शुभ मुहूर्त रहेंगे। नवंबर में 28 व 29 और दिसंबर में 1, 4, 5, 6 और 7। दिसंबर में सबसे ज्यादा विवाह 1 तारीख को होने का अनुमान है क्योंकि इस दिन मोक्षदा एकादशी रहेगी।
ये भी पढ़ें-
Mangalvar Ke Upay: मंगलवार को किसकी पूजा करें, कौन-सा मंत्र बोलें? 5 उपाय बढ़ा सकते हैं गुड लक
जो लोग नए साल में विवाह की उम्मीद लगाए बैठे हैं उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि जनवरी 2026 में विवाह का एक भी मुहूर्त नहीं है। इसके दो कारण है, पहला तो 13 जनवरी तक खर मास रहेगा, दूसरा इस पूरे महीने भी शुक्र अस्त रहेगा। 3 फरवरी को शुक्र ग्रह के उदय होने के बाद ही विवाह मुहूर्त की शुरूआत होगी।
नवंबर व दिसंबर 2025 में विवाह के भले ही कम मुहूर्त हैं लेकिन खरीदी के लिए लगभग 20 शुभ योग बन रहे हैं। इन शुभ योगों में आप विवाह की तैयारी के लिए जमकर खरीदी कर सकते हैं। इनमें 12 सर्वार्थसिद्धि, 3 अमृत सिद्धि और 4 रवि योग के अलावा अन्य कईं शुभ योग हैं। इनकी डिटेल इस प्रकार है-
रवि योग- 29 व 30 नवंबर, 2, 3, 4, 10, 23, 25, 26, 28 29 व 30 दिसंबर
सर्वार्थ सिद्धि योग - 30 नवंबर, 2, 3, 8, 9 14, 17, 18, 22, 23, 28, और 31
अमृत सिद्धि योग- 2, 14 और 17 दिसंबर
द्विपुष्कर योग- 6 दिसंबर
त्रिपुष्कर योग- 16, 22, 27 और 31 दिसंबर
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।