
Basant Panchami 2025 Details: हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन देवी सरस्वती की पूजा विशेष रूप से की जाती है। मान्यता है कि इसी तिथि पर देवी सरस्वती प्रकट हुईं थी। देवी सरस्वती को ज्ञान, वाणी, संगीत और बुद्धि की देवी कहा जाता है। इस बार बसंत पंचमी का पर्व फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में मनाया जाएगा। जानें बसंत पचंमी 2025 की सही डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त…
पंचांग के अनुसार, इस बार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 02 फरवरी, रविवार की सुबह 09 बजकर 14 मिनिट से शुरू होगी जो 03 फरवरी, सोमवार की सुबह 06 बजकर 53 मिनिट तक रहेगी। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, उदया तिथि को देखते हुए इस बार बसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी, रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन शिव, सिद्ध, सर्वार्थसिद्धि, सुस्थिर और वर्धमान नाम के 5 शुभ योग रहेंगे, जिससे इस पर्व का महत्व और भी बढ़ गया है।
2 फरवरी, रविवार को पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 09 मिनिट से शुरू होगा, जो दोपहर 12 बजकर 35 मिनिट तक रहेगा। यानी शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 5 घंटे 26 मिनिट रहेगी। अगर किसी कारणवश इस समय पूजा न कर पाएं तो चौघड़िया मुहूर्त में भी पूजा कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं-
दोपहर 12:18 से 01:02 तक (अभिजीत मुहूर्त)
दोपहर 02:03 से 03:25 तक
शाम 06:10 से 07:48 तक
इस बार बसंत पचंमी के मौके पर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में संगम तट पर हजारों साधु-संत स्नान करेंगे। महाकुंभ का संयोग 144 साल में एक बार बनता है, इसलिए इस बार की बसंत पंचमी का महत्व काफी अधिक रहेगा। इस दिन देवी सरस्वती की पूजा करने से हर तरह की मनोकामना पूरी हो सकती है।
ये भी पढ़ें-
सूर्यदेव की आरती में कौन-सी 2 गलतियां भूलकर भी न करें?
बचना है परेशानी से तो रोज करें शनिदेव की आरती, फॉलो करें ये स्टेप्स
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।