
Kab Se Shuru Hogi Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि हिंदुओं के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। वैसे तो साल में 4 नवरात्रि आती है लेकिन इन सभी में से आश्विन मास में मनाई जाने वाली शारदीय नवरात्रि का महत्व सबसे ज्यादा माना गया है। शारदीय नवरात्रि में 9 दिनों तक रोज गरबा करके माता को प्रसन्न किया जाता है। भक्त इस दौरान उपवास भी करते हैं। इन दिनों में प्रमुख माता मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। इस बार शारदीय नवरात्रि का पर्व सितंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में मनाया जाएगा। आगे जानिए शारदीय नवरात्रि 2025 से जुड़ी खास बातें…
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस बार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 सितंबर, रविवार की रात 01 बजकर 23 मिनिट से शुरू होगी, जो 22 सितंबर, सोमवार की दोपहर 02 बजकर 56 मिनिट तक रहेगी। चूंकि प्रतिपदा तिथि का सूर्योदय 22 सितंबर को होगा, इसलिए इसी दिन से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत होगी। इस बार शारदीय नवरात्रि का पर्व पूरे 9 दिन यानी 1 अक्टूबर, बुधवार तक मनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
Grahan 2025: श्राद्ध पक्ष में होंगे 2 ग्रहण, इनमें से कौन-सा भारत में दिखेगा?
29 दिन के भाद्रपद मास में 25 व्रत-त्योहार, जानें जन्माष्टमी-गणेश चतुर्थी की डेट?
22 सितंबर, सोमवार को शुक्ल, ब्रह्म और श्रीवत्स नाम के शुभ योग दिन भर रहेंगे, वहीं सर्वार्थसिद्धि नाम का योग सुबह कुछ देर के लिए रहेगा। कन्या राशि में बुध और सूर्य के साथ होने से बुधादित्य नाम का राजयोग इस दौरान रहेगा। शारदीय नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले यानी 21 सितंबर, रविवार को सूर्यग्रहण होगा लेकिन ये भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां इसका कोई महत्व नहीं माना जाएगा।
विद्वानों के अनुसार, एक साल में 4 नवरात्रि होती है, इनमें से 2 गुप्त और 2 प्रकट नवरात्रि कहलाती है। गुप्त नवरात्रि के दौरान तांत्रिक गुप्त सिद्धियां पाने के लिए तपस्या करते हैं। साल की पहली गुप्त नवरात्रि आषाढ़ मास में और दूसरी माघ मास में आती है। प्रकट नवरात्रि की बात की जाए तो पहली नवरात्रि चैत्र मास में और दूसरी आश्विन मास में आती है। पहली गुप्त नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि और दूसरी को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है। इन चारों में से शारदीय नवरात्रि का महत्व सबसे अधिक माना गया है।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।