SA20 2023: साउथ अफ्रीका की लीग पर क्यों छाने वाला है बिजली संकट? स्टेडियम की ओर क्या हुई डिमांड

Published : Jan 10, 2023, 11:49 AM IST
SA20 2023: साउथ अफ्रीका की लीग पर क्यों छाने वाला है बिजली संकट? स्टेडियम की ओर क्या हुई डिमांड

सार

आईपीएल की सफलता को देखते हुए दुनिया के अन्य क्रिकेटिंग कंट्रीज ने भी आईपीएल (IPL) की तर्ज पर लीग की शुरूआत कर दी है। कुल 6 टीमें इस लीग में हिस्सा लेंगी जो साउथ अफ्रीका के अलग-अलग मैदानों को बेस बनाकर मैच खेलेंगी।   

SA20 2023 Updates. साउथ अफ्रीका में 10 जनवरी से शुरू होने जा रही टी20 लीग में कुल 6 मैदानों पर मैच खेले जाएंगे। सभी स्टेडियम यहां होने वाली पावर कट की समस्या से बचने के लिए फ्री पावर सप्लाई की डिमांड कर रहे हैं। यह मांग इसलिए की जा रही है क्योंकि पिछले साल यहां करीब 200 दिनों तक बिजली की समस्या का लोगों ने सामना किया और माना जा रहा है कि इस साल भी यह प्रॉब्लम बनी रह सकती है। यही कारण है कि लीग मैच की मेजबानी करने वाले स्टेडियम की ओर से फ्री पावर सप्लाई की डिमांड की गई है।

इन जगहों पर होंगे मैच
SA20 2023 में कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे। लीग स्टेज में सभी टीमें एक-दूसरे से दो बार मैच खेलेंगी। लीग खत्म होने के बाद प्वाइंट टेबल के आधार पर 4 टॉप टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। SA20 2023 के सभी मैच साउथ अफ्रीका के विभिन्न मैदानों पर खेले जाएंगे। इनमें केपटाउन के न्यूलैंड्स, डरबन के किंग्समीड, क्येबेरहा में सेंट जॉर्ज पार्क, पार्ल में बोलांक पार्क, सेंचुरियन में सुपर स्पोर्ट पार्क और जोहांसबर्ग के वांडरर्स में मैच खेले जाएंगे।

जनरेटर का खर्चा ज्यादा
भारतीय समयानुसार सभी मैच शाम 5 बजे या रात 9 बजे होंगे जो कि स्थानीय समयानुसार दिन में 1.30 बजे और शाम 5.30 बजे शुरू होंगे और यह टाइम बदला भी नहीं जा सकता। इस दौरान स्टेडियम की फ्लडलाइट्स, चेंजिंग रूम लाइट्स, बाथरूम, स्टैंड्स और ग्राउंड के चारों तरफ लाइट की जरूरत होगी। यदि यह आपूर्ति जनरेटर से की जाए तो इसका खर्च करीब 96 लाख रुपए होगा जो स्टेडियम की फीस से भी ज्यादा है क्योंकि स्टेडियम को मैच के लिए 41 लाख और अन्य खर्चों के लिए 10 लाख रुपए ही मिलते हैं। इसलिए स्टेडियम ने डिमांड की है कि बिना किसी रूकावट के पावर सप्लाई की जाए।

यह भी पढ़ें

IPL की तर्ज पर SA20 2023: जानें टीम और उनके खिलाड़ी, मैचों का डिटेल शेड्यूल, कब और कहां देखें लाइव मुकाबले
 

PREV

Recommended Stories

GGW vs MIW: WPL 2026 में कल का मैच कौन जीता?
BBL में मोहम्मद रिजवान की फीस जानकर कहेंगे-इतनी कंगाली छा गई! IPL में उतना होता है बेस प्राइस