आयुष्मान कार्ड 2025 की 5 लाख की लिमिट खत्म हो गई तो क्या करें? कैसे मिलेगा फ्री इलाज

Published : Nov 06, 2025, 05:19 PM IST
Ayushman Card Limit 2025

सार

Ayushman Bharat Card Limit 2025: आप जानते हैं अगर आपके आयुष्मान कार्ड की 5 लाख की लिमिट खत्म हो गई है, तो फ्री इलाज होगा या नहीं? जानिए कब रीसेट होती है लिमिट, कैसे मिल सकती है स्पेशल परमिशन, लिमिट खत्म होने के बाद फ्री इलाज के लिए कहां संपर्क करें।

Ayushman Bharat Scheme Free Treatment 2025: आयुष्मान भारत योजना ने देश के लाखों गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत दी है। इस स्कीम के जरिए लाखों लोग महंगा इलाज बिल्कुल मुफ्त करवा चुके हैं। लेकिन कई बार लोगों के मन में एक सवाल उठता है कि अगर इलाज के दौरान आयुष्मान कार्ड 2025 की 5 लाख रुपए की लिमिट खत्म हो जाए, तो फिर क्या करें? क्या उसके बाद भी इलाज मुफ्त में हो सकता है? जानिए

क्या है आयुष्मान भारत योजना?

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) की शुरुआत साल 2018 में की गई थी। इसका मकसद देश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को फ्री इलाज की सुविधा देना है। इस योजना के तहत सरकारी और प्राइवेट पैनल हॉस्पिटल्स में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। लाखों लोगों ने अब तक इस योजना से कैंसर, हार्ट सर्जरी, और दूसरे बड़े इलाज कराए हैं, वो भी बिना एक पैसा खर्च किए।

कितनी होती है आयुष्मान कार्ड की लिमिट?

आयुष्मान कार्ड धारकों को सरकार की ओर से हर साल 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज दिया जाता है। ये लिमिट पूरे परिवार के लिए होती है यानी एक परिवार के सभी सदस्य मिलकर 5 लाख रुपए तक का इलाज करवा सकते हैं। इसमें ऑपरेशन, बड़ी बीमारियों का इलाज और सर्जरी शामिल है।

ये भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना: 5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज, उम्र की कोई सीमा नहीं, कैसे बनाएं PM JAY ई कार्ड 

आयुष्मान कार्ड लिमिट खत्म होने के बाद कैसे मिलेगा फ्री इलाज?

अगर किसी का इलाज बहुत बड़ा है और 5 लाख की लिमिट खत्म हो गई है, तो भी घबराने की जरूरत नहीं है। हर वित्तीय साल की शुरुआत में आयुष्मान कार्ड की लिमिट दोबारा से रीसेट हो जाती है। यानी नए वित्तीय साल के शुरू होते ही आपको फिर से 5 लाख की नई लिमिट मिल जाती है। इसके बाद आप उसी कार्ड से दोबारा फ्री इलाज करवा सकते हैं। लेकिन अगर आपका इलाज लिमिट खत्म होने के बाद भी चल रहा है और नया वित्तीय साल शुरू नहीं हुआ है, तो उस स्थिति में थोड़ा इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें- आयुष्मान भारत कार्ड कैसे डाउनलोड करें? जानिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी तरीके 

आयुष्मान कार्ड लिमिट खत्म होने के बाद इलाज के लिए स्पेशल परमिशन कैसे मिलती है?

कुछ मामलों में, अगर मरीज की हालत बहुत गंभीर है, तो जिला स्वास्थ्य विभाग (District Health Department) या आयुष्मान हेल्प डेस्क से विशेष अनुमति लेकर इलाज जारी रखा जा सकता है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी सरकारी या पैनल वाले प्राइवेट अस्पताल में संपर्क करना होगा। वहां का आयुष्मान हेल्प डेस्क या एडमिन विभाग आपको प्रक्रिया समझा देगा। इसके लिए अपने जिले के आयुष्मान हेल्प डेस्क या स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में संपर्क करें। आप सीधे अस्पताल के आयुष्मान काउंटर पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं। या फिर आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाकर दिए गए हेल्पलाइन नंबर से बात कर सकते हैं।

PREV

केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

PM Fasal Bima Yojana 2025-26: रबी सीजन फसल बीमा शुरू, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
UP Electricity Bill Relief Scheme 2025: एक क्लिक में यहां करें रजिस्टर, 100% ब्याज माफ और 25% छूट