How to Download Ayushman Card: मोबाइल, आधार, ABHA नंबर या फैमिली ID से घर बैठे आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें। जानिए PMJAY, NHA पोर्टल और Ayushman Bharat App से कार्ड डाउनलोड और प्रिंट करने का आसान और स्टेप-बाय-स्टेप तरीका।

Ayushman Card Download: अगर आपने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत रजिस्ट्रेशन किया है और अब आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो अब यह काम बहुत आसान हो गया है। आप अपने मोबाइल नंबर, आधार, ABHA ID या फैमिली आईडी की मदद से कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इससे आपको देशभर के किसी भी एम्पैनल्ड हॉस्पिटल में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है। जानिए आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने का तरीका।

ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज के टॉप मेनू में मौजूद ‘Am I Eligible’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: कैप्चा कोड डालें और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें। फिर ओटीपी डालकर लॉगिन करें।

स्टेप 4: अब राज्य, जिला और सब-स्कीम (PMJAY) चुनें। फिर सर्च ऑप्शन में नाम, आधार या फैमिली आईडी डालकर सर्च करें।

स्टेप 5: अगर ई-KYC पेंडिंग है, तो ‘Do e-KYC’ पर क्लिक करें। ‘Aadhaar OTP’ से वेरिफिकेशन करें और अनुमति दें। मोबाइल और आधार पर आया OTP डालें।

स्टेप 6: ई-KYC पूरी होने के 15-20 मिनट बाद फिर से लॉगिन करें। ‘Download Card’ पर क्लिक करें, आधार OTP डालें और कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें।

क्या आयुष्मान कार्ड ऑफलाइन भी बनवाया जा सकता है?

हां, आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या आयुष्मान हेल्प सेंटर जाकर कार्ड बनवा सकते हैं-

स्टेप 1: सबसे पहले अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाएं।

स्टेप 2: वहां जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने की रिक्वेस्ट करें और अपना मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए दें।

स्टेप 3: मोबाइल नंबर वेरिफाई होने के बाद, जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करें ताकि आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो सके।

स्टेप 4: जब आपके डॉक्यूमेंट्स की जांच पूरी हो जाएगी, तो CSC सेंटर का अधिकृत व्यक्ति आपका कार्ड तैयार करेगा।

स्टेप 5: कुछ दिनों बाद, उसी CSC सेंटर से अपना आयुष्मान कार्ड कलेक्ट करें।

मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • नेशनल official National Health Authority websiteपर जाएं।
  • https://pmjay.gov.in वेबसाइट खोलें।
  • ‘Am I Eligible’ पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें, फिर OTP वेरिफिकेशन करें।
  • अपनी डिटेल डालकर सर्च करें।
  • कार्ड के सामने दिए गए ‘Download’ बटन पर क्लिक करें।
  • आधार OTP डालें और PDF कार्ड डाउनलोड करें।

ABHA नंबर से आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • https://abha.abdm.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘ABHA Login’ पर क्लिक करें।
  • लॉगिन के लिए मोबाइल नंबर, आधार या ABHA नंबर डालें और कैप्चा भरें।
  • लॉगिन करने के बाद ‘View Health Card’ पर क्लिक करें।
  • अब आपका Ayushman Card PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा। 

आधार या फैमिली आईडी से आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • https://pmjay.gov.in साइट पर जाएं।
  • ‘Am I Eligible’ ऑप्शन चुनें।
  • मोबाइल नंबर और OTP से लॉगिन करें।
  • ‘Search By’ में Family ID या Aadhaar चुनें और जानकारी भरें।
  • ‘Do e-KYC’ करके वेरिफिकेशन करें।
  • अब ‘Download Card’ पर क्लिक करें और कार्ड सेव करें।

ये भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना: 5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज, उम्र की कोई सीमा नहीं, कैसे बनाएं PM JAY ई कार्ड

NHA Beneficiary Portal से आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • https://beneficiary.nha.gov.in पर जाएं।
  • मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
  • अपनी डिटेल डालकर सर्च करें।
  • अगर e-KYC बाकी है, तो उसे पूरा करें।
  • फिर ‘Download Card’ पर क्लिक करें और PDF डाउनलोड करें।

Ayushman Bharat App से कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • मोबाइल में ‘Ayushman Bharat App’ इंस्टॉल करें।
  • ऐप खोलें और ‘Login’- ‘Beneficiary’ ऑप्शन चुनें।
  • मोबाइल नंबर और कैप्चा भरें, फिर OTP डालकर लॉगिन करें।
  • फैमिली आईडी डालकर ‘Search’ करें।
  • ‘Download Card’ बटन पर क्लिक करें और OTP वेरिफाई करें।
  • कार्ड PDF डाउनलोड करके मोबाइल या कंप्यूटर में सेव करें।

अगर आयुष्मान कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा तो क्या करें?

अगर कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है तो ब्राउज़र कैश क्लियर करें या 15–20 मिनट बाद दोबारा कोशिश करें। आप beneficiary.nha.gov.in पोर्टल से भी डाउनलोड कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर आयुष्मान हेल्पलाइन नंबर 14555 पर संपर्क करें।

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे कैसे प्रिंट करें?

  • डाउनलोड किया गया PDF फाइल खोलें।
  • ऊपर दिख रहे ‘Print’ आइकन पर क्लिक करें।
  • कार्ड का कलर प्रिंट निकालें और सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़ें- चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना: गंभीर बीमारियों के इलाज में सरकारी मदद, जानें कौन-कैसे उठा सकता है लाभ