कब आएगी PM किसान की 21वीं किस्त, जानिए 2025 में नए किसानों को कैसे मिलेंगे 2000 रुपए?

Published : Nov 05, 2025, 03:10 PM ISTUpdated : Nov 05, 2025, 03:13 PM IST
pm kisan 21st installment date

सार

PM Kisan 21st Installment Date: देशभर के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना की अपनी 21वीं किस्त का इंतजार है। इस बीच जानिए 21वीं किस्त की रिलीज डेट को लेकर क्या अपडेट है और नए किसान इसका लाभ उठाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं।

PM Kisan 21st Installment Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना के तहत पीएम किसान की 21वीं किस्त का इंतजार देशभर के करोड़ों किसान कर रहे हैं। इस योजना में रजिस्टर्ड किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपए करके सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। फिलहाल सरकार की तरफ से आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21वीं किस्त नवंबर के पहले हफ्ते में जारी की जा सकती है। इस बीच जानिए कि नए किसानों को PM किसान के तहत पैसे कैसे मिलेंगे? अगर आपने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो जल्द करें, क्योंकि इसके लिए रजिस्ट्रेशन बहुत जरूरी है, इसके बिना पैसे नहीं मिलेंगे।

नए किसान कैसे करें PM Kisan में नया रजिस्ट्रेशन?

अगर आपने पीएम किसान के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो फटाफट कर लें। आप इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करें।
  • अब आधार नंबर, राज्य का नाम और कैप्चा कोड भरें।
  • ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • यहां अपना नाम] जैसा आधार में है, बैंक डिटेल्स जैसे- अकाउंट नंबर, IFSC कोड, मोबाइल नंबर और जमीन की जानकारी (खसरा, खतौनी) भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपका आवेदन राज्य स्तर पर वेरिफाई होगा, वेरिफाई होने के बाद आप इस योजना का लाभ लेने के पात्र बन जाते हैं।

पीएम किसान लाभार्थी सूची या स्टेटस कैसे चेक करें?

रजिस्ट्रेशन के बाद कई किसान यह जानना चाहते हैं कि उनका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं। इसके लिए नीचे दिया गया आसान तरीका अपनाएं-

  • ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in ओपन करें।
  • ‘Know Your Status’ पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालें।
  • अब आपका नाम लाभार्थी सूची में दिख जाएगा।
  • ध्यान रहे, eKYC पूरी होना जरूरी है, नहीं तो किस्त जारी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: नवंबर में 2 हजार रुपये आएंगे खाते में, ऐसे चेक करें स्टेटस 

पीएम किसान 21वीं किस्त पर क्या अपडेट है?

सरकार ने आधिकारिक तारीख अभी तक नहीं बताई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक नवंबर के पहले हफ्ते में किसानों के खाते में पैसे आने की संभावना है। वहीं केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित किसानों के लिए 21वीं किस्त पहले ही जारी कर दी है। 7 अक्टूबर को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 8.55 लाख किसानों के खातों में 171 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, जिनमें 85,000 महिला किसान भी शामिल हैं।

क्या आचार संहिता के बीच रूक सकती है पीएम किसान की राशि?

अभी बिहार में Model Code of Conduct लागू है, ऐसे में कई किसानों के मन में सवाल है कि क्या आचार संहिता के बीच उनका भुगतान रुक जाएगा, तो इसका जवाब है नहीं रुकेगा। चुनाव आचार संहिता के दौरान सरकार नई योजनाओं की घोषणा नहीं कर सकती, लेकिन पहले से स्वीकृत योजनाओं जैसे PM-Kisan के तहत भुगतान जारी रह सकता है। यानी किस्त मिलने में किसी दिक्कत की संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ें- आयुष्मान भारत कार्ड कैसे डाउनलोड करें? जानिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी तरीके

कौन-कौन ले सकता है पीएम किसान योजना का लाभ?

पीएम किसान योजना का लाभ हर कोई नहीं ले सकता। इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं-

  • लाभार्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए। 
  • किसान के पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए। 
  • वह छोटा या सीमांत किसान होना चाहिए। 
  • पेंशन 10,000 रुपये या उससे अधिक पाने वाले व्यक्ति पात्र नहीं हैं। 
  • जिन्होंने इनकम टैक्स फाइल किया है, वे इस योजना के लिए योग्य नहीं हैं। 
  • संस्थागत भूमि धारक (Institutional landholders) को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

क्या है पीएम किसान योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी। इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देना है। योजना के तहत योग्य किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये, यानी सालभर में कुल 6000 रुपये दिए जाते हैं। पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है, जिससे ट्रांसपेरेंसी बनी रहती है।

PREV

केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

PM Fasal Bima Yojana 2025-26: रबी सीजन फसल बीमा शुरू, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
UP Electricity Bill Relief Scheme 2025: एक क्लिक में यहां करें रजिस्टर, 100% ब्याज माफ और 25% छूट