बिहार महिला रोजगार योजना 2025: 10,000 रुपए की किस्त नहीं मिली? जानिए कहां-कैसे करें शिकायत?

Published : Sep 27, 2025, 04:03 PM ISTUpdated : Sep 27, 2025, 04:08 PM IST
Bihar Mahila Rojgar Yojana

सार

बिहार महिला रोजगार योजना 2025 के तहत 10,000 रुपए की पहली किस्त अगर आपके अकाउंट में नहीं आई है, तो चिंता न करें। यहां जानिए अपनी किस्त पाने के लिए शिकायत दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया।

Bihar Mahila Rojgar Yojana: बिहार सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीधे बैंक खाते में पैसा भेजा जा रहा है। योजना की पहली किस्त 10,000 रुपए, शुक्रवार, 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने संयुक्त रूप से जारी की। इस दौरान राज्य की करीब 75 लाख महिलाओं के खातों में राशि पहुंची। आने वाले समय में योजना के तहत दो चरणों में कुल 2 लाख रुपए तक की सहायता दी जाएगी। यदि आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया था लेकिन आपके खाते में 10 हजार रुपए नहीं आये हैं, तो घबराएं नहीं, अपनी किस्त पाने के आसान उपाय जानें।

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का पैसा आपको नहीं मिला? जानिए क्या करें

अगर आपने योजना का फॉर्म भरा है और फिर भी आपके खाते में पहली किस्त नहीं आई है, तो चिंता की बात नहीं है। सरकार ने इसकी शिकायत दर्ज कराने और स्टेटस चेक करने के लिए आसान विकल्प दिए हैं। जानिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का पैसा पाने के लिए कहां और कैसे शिकायत कर सकते हैं। आगे पढ़ें तरीका-

Bihar Women Employment Scheme स्टेटस चेक करें

अगर आपके खाते में अभी तक पैसा नहीं आया है, तो सबसे पहले योजना का स्टेटस चेक करें। इसके लिए बिहार सरकार का ई-कल्याण पोर्टल ekalyan.bih.nic.in ओपन करें। यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर यह देख सकते हैं कि पैसा ट्रांसफर हुआ है या अभी पेंडिंग है। चाहें तो सीधे बैंक जाकर पासबुक एंट्री के जरिए भी चेक कर सकते हैं।

Bihar Mahila Rozgar Benefits के लिए शिकायत दर्ज करने का तरीका

अगर ई-कल्याण पोर्टल या बैंक पासबुक में साफ हो जाए कि पैसा आपके खाते में नहीं आया है, तो आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सबसे पहले ब्लॉक महिला विकास पदाधिकारी (CDPO, LSC) या जिला समाज कल्याण कार्यालय में संपर्क करें। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी शिकायत कर सकते हैं।

  • बिहार महिला कल्याण, समाज कल्याण विभाग: 1800-345-6262
  • ई-कल्याण हेल्पलाइन: 0612-2545002, 2546529
  • ऑनलाइन शिकायत के लिए बिहार का जन शिकायत निवारण पोर्टल janshikayat.bihar.gov.in भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: कैसे आवेदन करें और पाएं मुफ्त LPG कनेक्शन, स्टोव और पहली रिफिल?

अगर आपके खाते में 10,000 की किस्त नहीं आई है, तो परेशान न हों और सबसे पहले ई-कल्याण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करें। उसके बाद बैंक या ब्लॉक दफ्तर जाकर जानकारी लें। अगर फिर भी समस्या बनी रहती है, तो हेल्पलाइन नंबर या जनशिकायत पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कर दें। इस योजना से महिलाओं को न केवल आर्थिक मदद मिलेगी, बल्कि उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

PREV

केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

फ्री इलाज के लिए Ayushman Card कितनी बार इस्तेमाल कर सकते हैं?
PM Fasal Bima Yojana 2025-26: रबी सीजन फसल बीमा शुरू, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन