Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana 2025 के तहत हरियाणा की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए आर्थिक मदद मिलेगी। जानें कौन ले सकता है योजना का लाभ, क्या हैं पात्रता शर्तें और घर बैठे मोबाइल से कैसे करें ऑनलाइन आवेदन।
Deen Dayal Yojana Apply Online: हरियाणा की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने सीधे बैंक खाते में 2100 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। खास बात यह है कि इसके लिए अब किसी सरकारी दफ्तर या सेंटर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि आवेदन के लिए सरकार ने एक मोबाइल एप भी लॉन्च कर दिया है। इस ऐप की मदद से महिलाएं घर बैठे ही आसानी से आवेदन कर सकती हैं।
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना 2025: मोबाइल एप से होगा आसान रजिस्ट्रेशन
इस योजना का आवेदन केवल मोबाइल एप के जरिए ही किया जाएगा। यानी न तो किसी सरल सेंटर और न ही किसी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाने की जरूरत है। बस एप डाउनलोड करें, मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और जरूरी डिटेल भर दें।
कौन ले सकता है दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ?
- महिला या उसका पति कम से कम 15 साल से हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
- महिला की उम्र 23 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- पहले चरण में उन्हीं महिलाओं को लाभ मिलेगा, जिनके परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये या उससे कम है।
- अगर महिला को पहले से ही किसी तरह की सरकारी पेंशन मिल रही है, तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी।
- एक परिवार से अधिकतम 3 महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana: मोबाइल एप से आवेदन कैसे करें ?
- सबसे पहले अपने मोबाइल में लाडो लक्ष्मी योजना एप डाउनलोड करें।
- मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी से वेरिफाई करें।
- लाभार्थी महिला की व्यक्तिगत जानकारी और पता भरें।
- परिवार के सभी सदस्यों की डिटेल और सालाना आय दर्ज करें।
- महिला के बैंक अकाउंट की जानकारी और IFSC कोड डालें।
- आखिरी में मोबाइल कैमरे से लाइव फोटो क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर दें।
आवेदन करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए?
- आधार कार्ड और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर
- बिजली कनेक्शन या मीटर नंबर
- हरियाणा कौशल विकास पंजीकरण नंबर (अगर उपलब्ध हो)
- परिवार में वाहन है तो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर
- महिला के नाम से एक्टिव बैंक अकाउंट डिटेल
पहले चरण में कितनी महिलाओं को मिलेगा लाभ?
अनुमान है कि पहले चरण में करीब 21 लाख महिलाएं इस योजना से जुड़ेंगी। आगे चलकर योजना का दायरा बढ़ेगा और 1.80 लाख रुपये सालाना आय तक वाले परिवारों को भी शामिल किया जा सकता है। जबकि तीसरे चरण में यह सीमा 3 लाख रुपये तक हो सकती है।
लिस्ट में नाम और आवेदन की स्थिति कैसे देखें?
फॉर्म सबमिट करने के बाद एप पर ही रजिस्ट्रेशन आईडी मिल जाएगी। वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद सरकार लिस्ट तैयार करेगी। महिलाएं अपनी एप्लिकेशन की स्थिति ‘आवेदन की स्थिति’ सेक्शन में जाकर चेक कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2025: पहली संतान पर 5000 रु, बेटी होने पर 6000 रु, जानें कैसे पाएं फायदा
हेल्पलाइन नंबर भी जारी
सरकार ने महिलाओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। किसी भी समस्या या जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है-
0172-880500
1800-180-2231
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक मजबूती देगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी बड़ा कदम साबित होगी।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: कैसे आवेदन करें और पाएं मुफ्त LPG कनेक्शन, स्टोव और पहली रिफिल?
