
Saheli Smart Card Registration: दिल्ली की महिलाओं के लिए इस दिवाली एक खुशखबरी आने वाली है। भाई दूज से पहले उन्हें ऐसा तोहफा मिलने वाला है जिससे सरकारी बसों में सफर करना अब और भी आसान हो जाएगा। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) जल्द ही महिलाओं के लिए ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ (Saheli Smart Card) लॉन्च करने जा रहा है। अभी तक महिलाओं को मुफ्त यात्रा के लिए जीरो वैल्यू वाला गुलाबी टिकट (Pink Ticket) लेना पड़ता है, लेकिन अब इस झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। नई स्मार्ट कार्ड सुविधा शुरू होने के बाद महिलाएं बिना किसी टिकट के बस में सिर्फ एक टैप से सफर कर सकेंगी। यही सुविधा ट्रांसजेंडर यात्रियों को भी मिलेगी। जानिए क्या है सहेली स्मार्ट कार्ड और कैसे मिलेगा?
दिल्ली सरकार की नई योजना के तहत अब कागजी टिकट की जरूरत नहीं होगी। इस कार्ड का नाम ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ रखा गया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस कार्ड के लिए जरूरी बैकएंड सिस्टम पूरी तरह तैयार है और ज्यादातर बसों में कार्ड रीडिंग मशीनें भी लगा दी गई हैं। यह कार्ड महिलाओं को जीवनभर के लिए फ्री ट्रैवल पास की सुविधा देगा। यानी दिल्ली की महिलाएं जब चाहें, जितनी बार चाहें, बिना टिकट के सरकारी बसों में सफर कर सकेंगी। हालांकि यह सुविधा सिर्फ दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को ही मिलेगी।
अधिकारियों के अनुसार यह योजना दीवाली के तुरंत बाद, संभवतः भाई दूज के दिन शुरू की जाएगी। सरकार की तैयारी लगभग पूरी है और अब सिर्फ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मंजूरी का इंतजार है।
ये भी पढ़ें- एक्सपीरिएंस के बिना नहीं मिल रही जॉब? PM इंटर्नशिप स्कीम 2025 से मिलेगा मौका, जानें आवेदन का तरीका
यह स्मार्ट कार्ड दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में एक अहम पहल है। इससे न सिर्फ महिलाओं को सुविधा मिलेगी बल्कि टिकटिंग सिस्टम भी आधुनिक और पेपरलेस हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- सुकन्या समृद्धि योजना 2025: अपनी बेटी के लिए 5000 रुपये मासिक निवेश से बनाएं टैक्स फ्री 25 लाख
केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।