PM Internship Scheme 2025: अगर पढ़ाई पूरी करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है, तो पीएम इंटर्नशिप स्कीम सुनहरा मौका है। इसमें 12 महीने इंटर्नशिप, मंथली 5000 रु और बीमा कवरेज के साथ टॉप कंपनियों में काम का एक्सपीरिएंस मिलता है। जानें आवेदन प्रक्रिया।
Prime Minister Internship Scheme 2025: अक्सर ऐसा होता है कि एक्सपीरिएंस की कमी के कारण पढ़ाई करने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती है। इस परेशानी का समाधान है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम। अच्छी जॉब हासिल करने के लिए यदि आप पढ़ाई पूरी करने के बाद अच्छी कंपनी में वर्क एक्सपीरिएंस हासिल करना चाहते हैं, तो केंद्र सरकार आपके लिए बड़ा मौका लेकर आई है। कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) ने 'प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2025' (Prime Minister’s Internship Scheme) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत देशभर के युवाओं को एक साल यानी 12 महीने तक देश की टॉप कंपनियों में काम सीखने का मौका मिलता है। इस दौरान सरकार हर इंटर्न को आर्थिक मदद भी देती है।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2025 क्या है?
यह स्कीम युवाओं को वास्तविक कामकाजी माहौल (real-life work experience) देने के लिए शुरू की गई है। इसका मकसद है पढ़ाई और इंडस्ट्री की जरूरतों के बीच का अंतर खत्म करना, ताकि युवाओं को जॉब मिलने में आसानी हो। सरकार का लक्ष्य है अगले 5 सालों में देशभर के 1 करोड़ युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाए।
PM Internship Program की अवधि और शर्तें क्या हैं?
यह इंटर्नशिप 12 महीने (1 साल) की होगी। इसमें से कम से कम 6 महीने का समय असली कामकाजी माहौल में बिताना होगा, यानी सिर्फ क्लासरूम ट्रेनिंग नहीं होगी।
PM इंटर्नशिप स्कीम के फायदे क्या हैं?
- 12 महीने का असली वर्क एक्सपीरियंस देश की बड़ी कंपनियों में।
- सरकार की तरफ से 4500 रुपए मंथली और कंपनी की तरफ से 500 रुपए प्रति माह की आर्थिक मदद।
- एक बार में 6000 रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि (incidentals के लिए)।
- हर इंटर्न को बीमा कवरेज मिलता है, जिसमें- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शामिल होंगी।
- मासिक राशि पूरे 12 महीने तक मिलेगी और 6000 की ग्रांट जॉइनिंग के समय सीधे बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।
PM Internship Scheme India के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक फुल-टाइम नौकरी या रेगुलर पढ़ाई में शामिल न हो।
- ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।
- शिक्षा योग्यता: हाई स्कूल या इंटर पास, आईटीआई या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, या ग्रेजुएट (BA, B.Sc, B.Com, BBA, BCA, B.Pharma आदि)।
- परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए।
पीएम इंटर्नशिप के लिए कौन आवेदन नहीं कर सकता है?
इस स्कीम के लिए ये उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते-
- IIT, IIM, NLU, IISER, NID, IIIT जैसे संस्थानों के ग्रेजुएट।
- CA, CMA, CS, MBBS, BDS, MBA या किसी भी मास्टर डिग्रीधारी।
- जो पहले से किसी सरकारी स्किल, अप्रेंटिसशिप या ट्रेनिंग स्कीम में हैं।
- जिनके परिवार का कोई सदस्य स्थायी सरकारी कर्मचारी है।
- जिनके परिवार की सालाना आय 8 लाख से ज्यादा है। (परिवार में सिर्फ आवेदक, माता-पिता और जीवनसाथी शामिल होंगे।)
ये भी पढ़ें- Agri Entrepreneur Scheme: खेती से शुरू करें बिजनेस, सरकार दे रही है 1 Cr तक लोन और 44% सब्सिडी
PM Internship Scheme के लिए आवेदन कैसे करें?
- ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
- ऊपर दाईं ओर Youth Registration या Register Now पर क्लिक करें।
- अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें।
- लॉगिन कर नया पासवर्ड सेट करें।
- e-KYC पूरा करें (DigiLocker से आधार वेरिफिकेशन)।
- अपनी पर्सनल, एजुकेशन, बैंक और स्किल डिटेल्स भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- View and Apply Internship सेक्शन में जाकर पसंद की कंपनी पर Apply पर क्लिक करें।
- आवेदन की स्थिति Track Your Application सेक्शन में चेक कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स कौन-कौन से हैं?
- आधार कार्ड
- एजुकेशनल सर्टिफिकेट
- एज प्रूफ सर्टिफिकेट
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट (जैसा मांगा जाए)
क्यों खास है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2025?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2025 उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, जिन्हें अनुभव की कमी के कारण नौकरी नहीं पा रही। यह स्कीम न सिर्फ ट्रेनिंग देती है, बल्कि इंडस्ट्री के दरवाजे खोलने में भी मदद करती है।
ये भी पढ़ें- बिहार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना: टूटे-फूटे घर वाले परिवारों को मिलेंगे 1.2 लाख, ऐसे करें आवेदन
