PM Kusum Yojana 2025: क्या किसानों को सोलर पंप लगाने पर सरकार देती है 90% सब्सिडी? जानिए योग्यता

Published : Nov 13, 2025, 02:40 PM IST
PM Kusum Yojana 2025

सार

Solar Pump Subsidy for Farmers 2025: प्रधानमंत्री कुसुम योजना 2025 के तहत किसानों को सोलर पंप और सोलर प्लांट लगाने पर 90% तक की मदद मिलती है। जानें ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स, कौन पात्र हैं और क्या-क्या फायदे मिलेंगे।

PM-KUSUM Scheme 2025: भारत सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने और खेती को आधुनिक बनाने के लिए लगातार नई योजनाएं ला रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM Scheme)। यह योजना मार्च 2019 में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) द्वारा शुरू की गई थी, जिसका मकसद किसानों को सोलर पंप और सोलर प्लांट लगाने में मदद देना है ताकि वे डीजल से चलने वाले पंप की जगह सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर सकें। जानिए पीएम-कुसुम योजना से किसानों को क्या-क्या फायदे मिलते हैं और कौन-कैसे आवेदन कर सकता है।

क्या है पीएम-कुसुम योजना?

PM KUSUM यानी प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (Pradhan Mantri Kisan Urja Suraksha Evam Utthan Mahabhiyan) इस योजना के तहत किसानों को खेती के लिए सोलर पंप लगाने पर 60% तक की सरकारी सब्सिडी दी जाती है। साथ ही सरकार कुल लागत का 30% तक लोन भी उपलब्ध कराती है। यानी किसान को खुद सिर्फ 10% खर्च उठाना पड़ता है। इस योजना से किसान सिंचाई का खर्च कम कर सकते हैं और साथ ही बिजली बेचकर अतिरिक्त आमदनी भी कमा सकते हैं।

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना का उद्देश्य क्या है?

PM-KUSUM स्कीम का सबसे बड़ा लक्ष्य है-

  • किसानों को नई और आधुनिक तकनीक से जोड़ना।
  • खेती में डीजल का इस्तेमाल घटाकर स्वच्छ ऊर्जा (Green Energy) को बढ़ावा देना।
  • सोलर पंपों के ज़रिए खेतों में सस्ती और लगातार सिंचाई की सुविधा देना।
  • सोलर पावर बेचकर किसानों की अतिरिक्त आय के स्रोत तैयार करना।

ये भी पढ़ें- PM Kisan 21वीं किस्त नवंबर में कब जारी होगी? जानिए किन किसानों के खाते में आएंगे 2000 रु 

पीएम कुसुम योजना के 3 मुख्य कॉम्पोनेंट्स

कुसुम योजना को 3 हिस्सों में बांटा गया है-

कंपोनेंट A: गांवों में 10 गीगावॉट (GW) तक छोटे-छोटे सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। हर प्लांट की क्षमता 500 किलोवॉट से 2 मेगावॉट तक होगी।

कंपोनेंट B: किसानों को 7.5 हॉर्सपावर (HP) तक के स्टैंडअलोन सोलर पंप दिए जाएंगे। एक पंप की लागत करीब 17.5 लाख तक हो सकती है।

कंपोनेंट C: 10 लाख ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पंप लगाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Kusum Yojana से किसानों को क्या-क्या फायदे होंगे?

  • किसान अपने खेतों में सस्ती बिजली से सिंचाई कर सकेंगे।
  • डीजल और बिजली के बिल से मुक्ति मिलेगी।
  • सोलर पंप से अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई का मौका मिलेगा।
  • बेकार और बंजर जमीन पर सोलर प्लांट लगाकर 25 साल तक स्थिर आय पाने का मौका।
  • खेती और सोलर दोनों एक साथ, क्योंकि प्लांट ऊंचाई पर लगाए जाएंगे ताकि खेती जारी रहे।
  • खेती में प्रदूषण घटेगा और पर्यावरण होगा ज्यादा स्वच्छ रहेगा।

Solar Pump Subsidy के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

PM-KUSUM योजना के तहत ये लोग आवेदन कर सकते हैं-

  • व्यक्तिगत किसान
  • किसानों का समूह
  • FPO (Farmer Producer Organisation)
  • पंचायत या सहकारी समिति (Cooperative Society)
  • वाटर यूजर एसोसिएशन

ये भी पढ़ें- मंईयां सम्मान योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करें? कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे

PM Kusum Yojana Online अप्लाई कैसे करें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल pmkusum.mnre.gov.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट बटन दबाएं।
  • फिर लॉगिन करें और सोलर पंप सब्सिडी योजना के लिए आवेदन करें।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन सफल होने पर किसान को कुल लागत का 10% हिस्सा जमा करना होगा।
  • इसके बाद विभाग की ओर से सब्सिडी मंजूर होते ही सोलर पंप लगाया जाएगा (आमतौर पर 90 से 100 दिन के अंदर)।

Solar Pump yojana 2025: आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स कौन-कौन से हैं?

  • आधार कार्ड
  • जमीन का डॉयूमेंट (खसरा-खतौनी)
  • बैंक पासबुक
  • घोषणा पत्र (Declaration Form)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PREV

केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

PM Fasal Bima Yojana 2025-26: रबी सीजन फसल बीमा शुरू, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
UP Electricity Bill Relief Scheme 2025: एक क्लिक में यहां करें रजिस्टर, 100% ब्याज माफ और 25% छूट