PM Surya Ghar: 2025 में घर की छत को मिनी सोलर स्टेशन कैसे बनाएं, सब्सिडी कितनी?

Published : Nov 26, 2025, 01:21 PM IST
PM Surya Ghar Yojana 2025

सार

Rooftop Solar Subsidy 2025: पीएम सूर्य घर योजना 2025 के तहत घर पर सोलर पैनल लगाकर आप मुफ्त बिजली पा सकते हैं। सरकार इसके लिए बड़ी सब्सिडी देती है। जानिए कौन आवेदन कर सकता है, कैसे आवेदन करें और सब्सिडी कितनी मिलती है?

PM Surya Ghar Yojana 2025 से हर व्यक्ति अपने घर की छत को छोटा सोलर पॉवर स्टेशन बना सकता है। इससे न केवल बिजली बिल कम होंगे, बल्कि आप हर महीने की बचत और पर्यावरण की सुरक्षा दोनों कर पाएंगे। इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाकर आप अपनी बिजली बिल को कम या लगभग खत्म कर सकते हैं। साथ ही, सरकार इस इंस्टॉलेशन पर लगभग आधी यानी 40% तक सब्सिडी देती है। जानिए पूरी डिटेल।

पीएम सूर्य घर योजना का मकसद

15 फरवरी 2024 को शुरू हुई इस योजना का उद्देश्य हर घर तक सोलर बिजली पहुंचाना है। सरकार घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने में सब्सिडी देती है। सब्सिडी का हिसाब आपके घर में लगाए जाने वाले सोलर सिस्टम की क्षमता के अनुसार होता है।

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के फायदे क्या-क्या हैं?

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के कई फायदे हैं, जिसमें से प्रमुख रूप से बात करें तो इससे घर में मुफ्त बिजली मिलेगी। बड़े बिजली बिल में भारी कमी आयेगी। पूरे भारत में नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) को बढ़ावा मिलेगा और कार्बन उत्सर्जन में कमी होगी, जो कि पर्यावरण के लिए अच्छा है।

सोलर पैनल की क्षमता के अनुसार कितनी मिलेगी सब्सिडी?

मंथली खपत  सोलर पैनल क्षमतासरकार की सब्सिडी
0-150 यूनिट  1-2 kW₹30,000-₹60,000
150-300 यूनिट  2-3 kW₹60,000- ₹78,000
300+ यूनिट  3 kW से ऊपर₹78,000

इसे ऐसे समझ सकते हैं। मान लें कि अगर आपका घर महीने में 150 यूनिट तक बिजली खपत करता है, तो 1-2 kW का सोलर सिस्टम पर्याप्त है और सरकार इसमें 30,000 रुपए से 60,000 रुपए की सब्सिडी देगी।

पीएम सूर्य घर स्कीम के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • घर की छत सोलर पैनल के लिए उपयुक्त होनी चाहिए।
  • घर में वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
  • पहले किसी अन्य सोलर सब्सिडी योजना का लाभ नहीं लिया होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- MGNREGA Job Card Update 2025: e-KYC से अब सिर्फ 1 मिनट में होगा वेरिफिकेशन, जानिए प्रोसेस 

Rooftop Solar पैनल के लिए आवेदन कैसे करें?

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर https://pmsuryaghar.gov.in जाएं।
  • अपना राज्य, DISCOM (बिजली वितरण कंपनी), कंज्यूमर नंबर, मोबाइल और ईमेल भरें।
  • कंज्यूमर नंबर और मोबाइल से लॉगिन करें।
  • रुफटॉप सोलर सेक्शन में आवेदन फॉर्म भरें।
  • DISCOM की मंजूरी (Feasibility Approval) का इंतजार करें।
  • मंजूरी मिलने के बाद पंजीकृत विक्रेता से सोलर पैनल लगवाएं।
  • इंस्टॉलेशन के बाद नेट मीटरिंग के लिए आवेदन करें।
  • DISCOM निरीक्षण के बाद कमिशनिंग सर्टिफिकेट जारी करता है।
  • बैंक डिटेल और कैंसिल्ड चेक अपलोड करें, सब्सिडी 30 दिन में आपके खाते में आ जाएगी।

ये भी पढ़ें- PMGKAY: हर महीने 5 किलो फ्री राशन किसे मिलता है? जानें कौन से परिवार होते हैं AAY-PHH

Government Solar Panel Scheme: आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

  • पहचान पत्र: आधार या पैन कार्ड
  • पता प्रमाण: राशन कार्ड या बिजली बिल
  • लेटेस्ट बिजली बिल
  • घर की छत का मालिकाना प्रमाण

PREV

केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

PM Fasal Bima Yojana 2025-26: रबी सीजन फसल बीमा शुरू, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
UP Electricity Bill Relief Scheme 2025: एक क्लिक में यहां करें रजिस्टर, 100% ब्याज माफ और 25% छूट