PM Garib Kalyan Anna Yojana: PMGKAY यानी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर राशन कार्डधारक को हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज मिलता है। जानें कौन ले सकता है इस स्कीम का फायदा, कैसे मिलेगा फ्री राशन, किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।

Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana: महंगाई के इस दौर में हर परिवार की सबसे बड़ी चिंता रोजमर्रा का राशन है। ऐसे में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) करोड़ों लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है। सरकार इस योजना के तहत गरीब और प्रवासी परिवारों को हर महीने 5 किलो अनाज बिल्कुल मुफ्त देती है, ताकि किसी परिवार को भूखा न रहना पड़े। इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि यह NFSA वाले राशन से अलग मिलता है। यानी अगर आपका राशन कार्ड है, तो आपको दो तरह का फायदा मिलता है। PDS का सस्ता राशन और PMGKAY का बिल्कुल फ्री राशन। जानिए कौन उठा सकता है PMGKAY योजना का फायदा, आवेदन कैसे करें।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क्या है?

PMGKAY केंद्र सरकार की एक बड़ी फूड सिक्योरिटी स्कीम है, जिसमें गरीब, प्रवासी और जरूरतमंद परिवारों को 5 किलो गेहूं, चावल मुफ्त दिया जाता है। इस स्कीम में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली और गुजरात के लोगों को गेहूं और बाकी सभी राज्यों के लोगों को चावल दिया जाता है।

PMGKAY के जरिए कौन ले सकता है फ्री राशन? जानिए योग्यता

इस योजना का फायदा सिर्फ उन्हीं को मिलता है जिनके पास AAY या Priority Household (PHH) वाला राशन कार्ड होता है। राज्य सरकारें ऐसे परिवारों को AAY कैटेगरी में रखती हैं-

  • विधवा, गंभीर बीमार, दिव्यांग या 60+ उम्र के लोग जिनकी कोई आय नहीं।
  • अकेली महिलाएं, अकेले पुरुष जिनका सहारा कोई नहीं।
  • सभी आदिम जनजाति परिवार।
  • भूमिहीन मजदूर, दिहाड़ी मज़दूर, रिक्शा, ठेला चलाने वाले, कूड़ा बीनने वाले।
  • कारीगर जैसे- मिट्टी बर्तन बनाने वाले, बुनकर, मोची, धारदार कामगार आदि।
  • HIV पॉजिटिव परिवार जो BPL श्रेणी में आते हैं।

PMGKAY योजना के फायदे क्या हैं?

इस स्कीम में हर व्यक्ति को 5 किलो फ्री अनाज मिलता है। इसके अलावा PDS का 5 किलो सस्ता राशन भी जारी रहता है। देश में कहीं भी राशन मिल सकता है (One Nation One Ration Card से)। अगर आप नौकरी, काम या पढ़ाई के लिए दूसरे राज्य में रहते हैं, तो भी आप अपने राशन कार्ड या आधार नंबर से देश में किसी भी FPS दुकान से अनाज ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2025 में बड़ा बदलाव, अब इन 2 बड़ी परेशानियों पर भी मिलेगा पूरा मुआवजा

PM Garib Kalyan Anna Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

  • इस स्कीम के लिए अलग से आवेदन नहीं करना होता।
  • आपको नजदीकी राशन दुकान (FPS) पर जाना है।
  • राशन कार्ड नंबर या आधार नंबर बताना है।
  • बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट/आईरिस) वेरिफिकेशन करवाना होता है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: लाभ लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स कौन-कौन से हैं?

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड (राशन कार्ड से लिंक हो)

ये भी पढ़ें- MGNREGA Job Card Update 2025: e-KYC से अब सिर्फ 1 मिनट में होगा वेरिफिकेशन, जानिए प्रोसेस