
PM YASASVI Scheme: भारत सरकार ने PM-YASASVI (पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम फॉर वाइब्रेंट इंडिया) योजना जिसे पीएम-यशस्वी छात्रवृत्ति योजना भी कहते हैं शुरू की है। इसके माध्यम से देश के मेधावी लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को टॉप क्लास स्कूल में पढ़ाई का मौका मिल सकता है। यह योजना ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी (Other Backward Classes, Economically Backward Classes और Denotified, Nomadic Tribes) समुदाय के बच्चों के लिए है। इसे सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट मिनिस्ट्री की तरफ से 100 प्रतिशत फंडिंग के साथ चलाया जाता है। जानिए PM-YASASVI योजना का उद्देश्य, कौन आवेदन कर सकता है, आवेदन कहां से कैसे करें और क्या-क्या फायदे मिलेंगे। पूरी डिटेल।
इस स्कीम का मुख्य मकसद है कि 9वीं से 12वीं तक पढ़ाई कर रहे मेधावी छात्रों को प्रीमियम शिक्षा दी जाए। इसके तहत उनके स्कूल की फीस, हॉस्टल और अन्य जरूरी खर्चे सरकार उठाती है। इस योजना के लिए पात्र हैं- ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी समुदाय के छात्र। जिनका परिवार सालाना 2.5 लाख से कम कमाता है। जो टॉप क्लास स्कूल (TCSs) में पढ़ रहे हैं। इसमें कम से कम 30 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैंद)
देश भर के टॉप क्लास स्कूल को हर साल अप्रैल में चयनित किया जाता है। ये वो स्कूल होंगे जो लगातार 10वीं और 12वीं में 100 प्रतिशत पासिंग प्रतिशत देते हैं। स्कूल पब्लिक (सेंट्रल, स्टेट, लोकल), एडेड या प्राइवेट हो सकते हैं। छात्र ऑनलाइन पोर्टल (NSP) के जरिए आवेदन कर सकते हैं। चयन पूरी तरह मेरिट बेस्ड होता है।
स्कूल के Nodal Officers ऑनलाइन एप्लिकेशन वेरिफाई करेंगे। फिर राज्य सरकार इसे कन्फर्म करेगी। उसके बाद मेरिट लिस्ट (बच्चों और लड़कियों के लिए अलग) अंतिम परीक्षा के नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी। स्कॉलरशिप अपने आप मेरिट के अनुसार आवंटित होती है।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना: सिर्फ 20 रुपए में 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा, किसे-कैसे मिलेगा फायदा?
ये भी पढ़ें- PM Vidyalaxmi Scheme: 860 संस्थानों में मेरिट से एडमिशन पर बिना गारंटी मिलेगा एजुकेशन लोन, 3% ब्याज सब्सिडी
केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।