PM Vidyalaxmi Scheme Eligibility: प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत हायर एजुकेशन के लिए छात्रों को बिना गारंटी और बिना जमानत के एजुकेशन लोन मिलता है। सरकार 3 प्रतिशत तक ब्याज में छूट देती है। जानिए एप्लीकेशन प्रोसेस, पात्रता समेत डिटेल।

Pradhan Mantri Vidyalaxmi Yojana: टैलेंटेड स्टूडेंट्स का अच्छी पढ़ाई करने का सपना कई बार पैसों की वजह से अधूरा रह जाता है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए भारत सरकार की प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना (PM Vidyalaxmi Scheme) शुरू की गई है। इसका मकसद है कि देश का कोई भी मेधावी छात्र केवल पैसों की कमी की वजह से अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़े। यह योजना पूरी तरह डिजिटल है और छात्र घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें गारंटर या जमानत की जरूरत नहीं होती और सरकार की तरफ से ब्याज में छूट भी दी जाती है।

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी स्कीम से क्या-क्या फायदा मिलेगा?

  • बिना गारंटी और बिना जमानत के शिक्षा ऋण (Education Loan) मिलेगा।
  • कोर्स फीस के साथ-साथ हॉस्टल, मेस, लैपटॉप, किताबें और रहने का खर्च भी इसमें कवर होगा।
  • लोन की कोई तय ऊपरी सीमा नहीं है, जरूरत के हिसाब से बैंक मंजूर करेंगे।
  • 7.5 लाख रुपए तक के लोन पर सरकार 75 प्रतिशत क्रेडिट गारंटी देती है।
  • जिन छात्रों के परिवार की सालाना आमदनी 8 लाख रुपए तक है, उन्हें 3 प्रतिशत ब्याज में छूट मिलेगी।
  • अगर परिवार की आमदनी 4.5 लाख रुपए तक है और बच्चा प्रोफेशनल या टेक्निकल कोर्स कर रहा है, तो पूरी पढ़ाई के दौरान ब्याज सरकार देगी (PM-USP CSIS के तहत)।
  • बैंक का ब्याज रेट EBLR + 0.5 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगा।
  • अगर पढ़ाई के दौरान ही ब्याज चुकाते रहेंगे तो 1 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी।
  • लोन चुकाने के लिए अधिकतम 15 साल का समय मिलेगा।
  • सरकार की तरफ से मिलने वाली ब्याज छूट सीधी PM-Vidyalaxmi Digital Rupee App (CBDC Wallet) में जाएगी और वहां से आपके लोन अकाउंट में ट्रांसफर होगी।

PM Vidyalaxmi Scheme के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

  • आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • एडमिशन अपनी मेहनत से लेना होगा, मैनेजमेंट कोटा से लिए गए एडमिशन मान्य नहीं होंगे।
  • छात्र को 860 चुने हुए Quality Higher Educational Institutions (QHEIs) में ही एडमिशन लेना होगा।
  • परिवार की सालाना आमदनी 8 लाख रुपए तक होनी चाहिए (3 प्रतिशत ब्याज छूट के लिए)।
  • कैंडिडेट को कोई और सरकारी स्कॉलरशिप या ब्याज छूट नहीं मिल रही हो।
  • कोर्स बीच में छोड़ने या अनुशासनहीनता की वजह से निकाले जाने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • अच्छे मार्क्स लाना जरूरी है, तभी अगले साल से ब्याज छूट जारी रहेगी।
  • ये सुविधा केवल एक बार मिलेगी, चाहे UG, PG या इंटीग्रेटेड कोर्स हो।

किन संस्थानों में एडमिशन पर मिलेगा फायदा?

  • NIRF रैंकिंग में टॉप 100 HEIs (सभी कैटेगरी या डोमेन- स्पेसिफिक)।
  • राज्य या केंद्रशासित प्रदेश सरकारों के अधीन आने वाले टॉप 200 HEIs।
  • केंद्र सरकार के अधीन आने वाले सभी उच्च शिक्षा संस्थान।
  • कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि विदेशी यूनिवर्सिटी, विदेशी कैंपस या इंडियन यूनिवर्सिटी के विदेशी कैंपस इस योजना में शामिल नहीं हैं।

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • अप्लाई करने के लिए सबसे पहले PM-Vidyalaxmi की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब Student Login पर क्लिक करें और Create an Account ऑप्शन चुनें।
  • आधार कार्ड के जरिए रजिस्ट्रेशन करें।
  • नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरें और OTP से वेरिफाई करें।
  • पासवर्ड बनाएं, कैप्चा डालें और सबमिट करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद SMS या Email या WhatsApp पर कन्फर्मेशन मिलेगा।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद Apply for Education Loan ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • अपनी पसंद का बैंक और ब्रांच चुनें।
  • सारी जानकारी चेक करके Final Submit पर क्लिक करें।
  • सफल आवेदन का मैसेज आपको तुरंत मिल जाएगा।

लोन स्टेटस कैसे ट्रैक करें?

  • Track Loan Application सेक्शन में जाकर अपने लोन एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। चाहें तो PDF डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • ब्याज में छूट (Interest Subvention) के लिए अप्लाई करें
  • लोन मंजूर और डिस्बर्स होने के बाद वेबसाइट पर लॉगिन करें।
  • "Apply for Interest Subvention" पर क्लिक करें।
  • इनकम सर्टिफिकेट या Annexure 6 अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन SMS या Email या WhatsApp पर मिलेगा।

PM Vidyalaxmi Scheme: अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ
  • पिछली कक्षाओं की मार्कशीट
  • एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट
  • कॉलेज का ऑफर लेटर और फीस स्ट्रक्चर
  • इनकम सर्टिफिकेट (राज्य सरकार के अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी)
  • अगर कॉलेज ने पहले से कुछ डॉक्यूमेंट ले लिए हैं तो Annexure 6 देना होगा।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना में 2.67 लाख तक की सब्सिडी, जानें PMAY-Urban में आवेदन और फायदे की हर जानकारी

लोन मामले में शिकायत कैसे दर्ज करें?

अगर किसी स्टेज पर दिक्कत आती है तो छात्र शिकायत दर्ज कर सकते हैं-

  • Canara Bank के टोल फ्री नंबर: 1800 1031
  • ईमेल: support@pmvidyalaxmi.co.in, hoel@canarabank.com, hogps@canarabank.com

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना: सिर्फ 20 रुपए में 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा, किसे-कैसे मिलेगा फायदा?