प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना: सिर्फ 20 रुपए में 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा, किसे-कैसे मिलेगा फायदा?

Published : Sep 12, 2025, 06:11 PM IST
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana

सार

PMSBY: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) भारत सरकार की एक सस्ती बीमा योजना है, जिसमें सिर्फ 20 सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है। जानिए इस योजना के फायदे, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट्स डिटेल्स।

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: भारत सरकार समय-समय पर आम जनता की सुरक्षा और भविष्य को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं चलाती है। इन्हीं योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), जिसे वित्त मंत्रालय ने लॉन्च किया है। इस योजना का मकसद है कि कम प्रीमियम में हर आम आदमी को दुर्घटना बीमा की सुविधा मिल सके। अगर आपके पास बैंक अकाउंट है और आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है, तो सिर्फ 20 रुपए सालाना प्रीमियम भरकर आप और आपका परिवार 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर पा सकता है। जानिए PMSBY की खास बातें।

PMSBY का सालाना प्रीमियम कितना है?

PMSBY के लिए हर साल सिर्फ 20 रुपए भरने होंगे। यह राशि सीधे आपके बैंक या डाकघर अकाउंट से ऑटो-डेबिट के जरिए कट जाती है। प्रीमियम हर साल 1 जून से पहले कटना जरूरी है।

बीमा की अवधि कितनी है?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना कवर एक साल का होता है। 1 जून से अगले साल 31 मई तक। समय पर प्रीमियम कटने पर योजना अपने आप रिन्यू हो जाती है।

कब तक मान्य है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना?

जब तक व्यक्ति की उम्र 70 साल पूरी नहीं होती या फिर बैंक अकाउंट बंद होने या बैलेंस न होने की स्थिति में योजना खत्म हो जाएगी। अगर किसी के नाम से एक से ज्यादा अकाउंट से प्रीमियम कट गया, तो भी बीमा कवर 2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होगा।

PMSBY के फायदे क्या हैं, कैसी दुर्घटना पर कितनी रकम मिलेगी?

मृत्यु होने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपए मिलेंगे। दोनों आंखों की रोशनी या दोनों हाथ या पैर के खोने पर बीमाधारक को 2 लाख रुपए मिलेंगे। एक आंख की रोशनी या एक हाथ या पैर के खोने पर बीमाधारक को 1 लाख रुपए मिलेंगे।

कौन ले सकता है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना?

18 से 70 साल तक का कोई भी व्यक्ति PMSBY ले सकता है। लेकिन इसके लिए व्यक्ति का बैंक अकाउंट होना जरूरी है। योजना में शामिल होने के लिए ग्राहक को ऑटो-डेबिट की अनुमति देनी होगी।

PMSBY के लिए आवेदन कैसे करें?

इस योजना के लिए कोई भी व्यक्ति अपने बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन कर कवर प्राप्त कर सकता है। वहीं ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले अपने बैंक की ब्रांच में जाएं, जहां आपका सेविंग अकाउंट है।
  • या फिर योजना की ऑफिशियल वेबसाइट से PMSBY फॉर्म डाउनलोड करें।
  • फॉर्म भरकर बैंक में जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको बिमा सर्टिफिकेट मिलेगा।

बीमा के लिए संपर्क कैसे करें?

स्टेट वाइज टोल-फ्री नंबर यहां क्लिक कर देखें- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana State wise toll free numbers

नेशनल टोल-फ्री नंबर: 1800-180-1111 या 1800-110-001

ये भी पढ़ें- LIC बीमा सखी योजना 2025: महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं तगड़ी कमाई, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता

PMSBY आवेदन करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए?

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक या अकाउंट डिटेल्स
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन फॉर्म

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) उन लोगों के लिए बड़ी मदद है, जो कम खर्च में अपने परिवार को सुरक्षित करना चाहते हैं। सिर्फ 20 रुपए सालाना खर्च कर आप दुर्घटना से होने वाली अनहोनी में अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा दे सकते हैं। यह योजना खासकर गरीब और मिडिल क्लास परिवारों के लिए सुरक्षा कवच का काम करती है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना में 2.67 लाख तक की सब्सिडी, जानें PMAY-Urban में आवेदन और फायदे की हर जानकारी

PREV

केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

PM Fasal Bima Yojana 2025-26: रबी सीजन फसल बीमा शुरू, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
UP Electricity Bill Relief Scheme 2025: एक क्लिक में यहां करें रजिस्टर, 100% ब्याज माफ और 25% छूट