
LIC Bima Sakhi Yojana 2025: अगर आप एक महिला हैं और काम करना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत अहम है। केंद्र सरकार और LIC ने मिलकर बीमा सखी योजना 2025 शुरू की है, जिसमें महिलाएं LIC एजेंट बनकर घर बैठे या अपने इलाके में काम करके हर महीने अच्छी कमाई कर सकती हैं। खास बात यह है कि इस योजना में सिर्फ 10वीं पास महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं और पॉलिसी बेचने पर उन्हें अलग से कमीशन भी मिलता है। इस योजना का मकसद सिर्फ रोजगार देना नहीं है, बल्कि महिलाओं को फाइनेंशियल साक्षरता की जानकारी देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की महिलाएं इस योजना से जुड़ सकती हैं।
LIC बीमा सखी योजना उन महिलाओं के लिए है जो काम करना चाहती हैं लेकिन संसाधनों या अवसरों की कमी की वजह से पीछे रह जाती हैं। इस योजना के तहत महिलाएं LIC एजेंट बन सकती हैं, ट्रेनिंग ले सकती हैं और फील्ड में काम कर सकती हैं। इसके जरिए न सिर्फ उन्हें रोजगार मिलेगा, बल्कि वे दूसरों को बीमा का लाभ भी पहुंचा पाएंगी।
बीमा सखी योजना 9 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी और इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के अनुसार अब तक 2 लाख से ज्यादा महिलाएं इस योजना से जुड़ चुकी हैं और वे लगभग 7,000 रुपए हर महीने कमा रही हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में बीमा सखियों को 62.36 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया, जबकि 2025-26 के लिए LIC ने 520 करोड़ रुपए का बजट रखा है। इसका मतलब साफ है कि सरकार इस योजना को और महिलाओं तक पहुंचाने के लिए गंभीर है।
बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को तीन साल तक स्टाइपेंड (Training Stipend) दिया जाएगा-
आवेदन करने के लिए ये डॉक्यूमेंट्स चाहिए-
ये भी पढ़ें- ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना: कौन आवेदन कर सकता है और कितनी मिलेगी सब्सिडी?
LIC Bima Sakhi Yojana 2025 Direct Link to Apply
बीमा सखी योजना के तहत सेलेक्शन होने के बाद महिलाएं ट्रेनिंग पूरी कर LIC एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं। साथ ही, अगर कोई महिला ग्रेजुएट है और अच्छा परफॉर्म करती है, तो वह LIC में डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर भी काम करने का मौका पा सकती है।
ये भी पढ़ें- बिहार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना 2025: कौन-कैसे कर सकता है आवेदन और क्या हैं फायदे?
केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।