Published : Dec 19, 2025, 05:20 PM ISTUpdated : Dec 19, 2025, 05:36 PM IST
VB G RAM G Bill: मनरेगा की जगह लेने वाला VB-G RAM G Bill संसद से पास हो चुका है। इस बीच बिल के बड़े नाम को लेकर भी चर्चा तेज है, हालांकि यह पहली बार नहीं, ऐसी कई सरकारी येजनाएं हैं जिसका फुल फॉर्म एक बार में बता पाना हर किसी के वश की बात नहीं। जानिए
मनरेगा की जगह लेने वाला VB-G RAM G Bill संसद से पास हो चुका है। यह बिल ग्रामीण परिवारों को साल में 125 दिन की रोजगार देने की गारंटी देता है। इस बीच इस बिल का बड़ा नाम और फुल फॉर्म चर्चा में है। हालांकि इससे पहले भी कई सरकारी योजनाओं के नाम काफी बड़े रखे गए हैं और एक बार में देख कर उसका फुल फॉर्म बताना, ज्यादातर लोगों के लिए मुश्किल होता है। जानिए VB-G RAM G Bill समेत PMGKAY, AB-PMJAY, PM-KUSUM जैसे 10 अहम सरकारी योजनाओं के नामों का मतलब।
26
VB-G RAM G Bill: (Viksit Bharat-Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) Bill): विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) - यह हर ग्रामीण परिवार को, जो काम करना चाहता है, 125 दिन का मजदूरी वाला रोजगार देने की कानूनी गारंटी देती है।
MGNREGA (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act)- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना- यह भी ग्रामीण परिवार के लिए रोजगार की गारंटी योजना थी जिसकी जगह पर VB-G RAM G Bill लाया जा रहा।
36
PMGKAY- (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana): प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना- इसमें 5 किलो तक मुफ्त अनाज दिया जाता है।
PMFBY-(Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana): प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना- इस योजना में किसानों को फसल के होने वाले नुकसान की भरपाई की जाती है।
SSY- (Sukanya Samriddhi Yojana): सुकन्या समृद्धि योजना- इसमें बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए माता-पिता शानदार ब्याज पर टैक्सफ्री, 70 लाख से अधिक की बड़ी राशि जमा कर सकते हैं।
PMUY (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana): प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना- इसके तहत महिलाओं को फ्री LPG कनेक्शन का फायदा मिलता है।
56
PM-KISAN- (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi): प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि- इसमें किसानों को आर्थिक मदद मिलती है।
PM KUSUM: (Pradhan Mantri Kisan Urja Suraksha Evam Utthan Mahabhiyan)- प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान- इसका मकसद किसानों को सोलर पंप और सोलर प्लांट लगाने में मदद मिलती है।
66
AB-PMJAY (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana): आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- इसमें गरीब और जरूरतमंद परिवारों को 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलता है।
PM ECRG: (Prime Minister Early Career Research Grant)-प्रधानमंत्री अर्ली करियर रिसर्च ग्रांट- इसमें युवा रिसर्चर को 60 लाख रुपए तक की ग्रांट राशि मिल सकती है।
केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।