मनरेगा की जगह लेने वाला VB-G RAM G Bill संसद से पास हो चुका है। यह बिल ग्रामीण परिवारों को साल में 125 दिन की रोजगार देने की गारंटी देता है। इस बीच इस बिल का बड़ा नाम और फुल फॉर्म चर्चा में है। हालांकि इससे पहले भी कई सरकारी योजनाओं के नाम काफी बड़े रखे गए हैं और एक बार में देख कर उसका फुल फॉर्म बताना, ज्यादातर लोगों के लिए मुश्किल होता है। जानिए VB-G RAM G Bill समेत PMGKAY, AB-PMJAY, PM-KUSUM जैसे 10 अहम सरकारी योजनाओं के नामों का मतलब।