
NPS Vatsalya Scheme: कई बार बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मम्मी-पापा अलग-अलग सेविंग प्लान तलाशते हैं। लेकिन अब सरकार ने एक ऐसा स्कीम लॉन्च किया है, जो न सिर्फ बच्चों की रिटायरमेंट सेविंग का रास्ता खोलता है बल्कि उनकी पढ़ाई और हेल्थ जैसी जरूरी जरूरतों में भी काम आता है। इसका नाम है NPS Vatsalya स्कीम, जिसे वित्त मंत्री ने बजट 2024-25 में ऐलान किया था। इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि माता-पिता या अभिभावक बच्चे के नाम से अकाउंट खोल सकते हैं और हर साल कम से कम 1000 रुपए जमा कर सकते हैं। पैसे डालने की कोई ऊपरी सीमा नहीं है। जानिए एनपीएस वत्सल्य स्कीम के फायदे क्या-क्या हैं। आकउंट कैसे ओपन कर सकते हैं समेत जरूरी डिटेल्स।
18 की उम्र से पहले भी निकाल सकते हैं पैसे
अगर बच्चे की पढ़ाई के लिए पैसे चाहिए, किसी गंभीर बीमारी का इलाज कराना हो, या बच्चे को 75 प्रतिशत से ज्यादा डिसएबिलिटी हो, तो अभिभावक अकाउंट से 25 प्रतिशत तक पैसे निकाल सकते हैं। यह सुविधा तीन बार तक मिल सकती है, बशर्ते अकाउंट को कम से कम तीन साल पूरे हो गए हों।
18 साल पूरा होते ही अकाउंट अपने-आप NPS में बदल जाएगा
जैसे ही बच्चा 18 साल का होगा, यह खाता अपने आप नॉर्मल NPS Tier-I अकाउंट में बदल जाएगा। यानी आगे चलकर वही अकाउंट उसकी रिटायरमेंट सेविंग के लिए काम करता रहेगा। इसके लिए दोबारा कोई झंझट या नया प्रोसेस करने की जरूरत नहीं होगी।
अगर बच्चे के गार्जियन की मौत हो जाए तो नया गार्जियन KYC डॉक्यूमेंट के साथ रजिस्टर किया जा सकता है। और अगर दोनों माता-पिता का निधन हो जाए, तो कोर्ट द्वारा नियुक्त गार्जियन यह खाता बच्चों के लिए आगे भी चला सकता है।
जैसे ही बच्चा 18 का होगा, खाता अपने आप NPS Tier-I (All Citizen) में बदल जाएगा। सिर्फ बच्चे का नया KYC कराना होगा। इसके बाद बच्चा खुद तय कर सकता है कि वह स्कीम में बने रहना चाहता है या बाहर निकलना।
बच्चा 18 साल का होने से पहले भी, कुछ खास हालात में 25% रकम तक निकासी की सुविधा है। पढ़ाई के खर्च के लिए, गंभीर बीमारी के इलाज के लिए या 75% से ज्यादा दिव्यांगता की स्थिति में। लेकिन यह निकासी सिर्फ 3 बार तक की जा सकती है और अकाउंट खुले होने के कम से कम 3 साल बाद ही संभव होगी।
ये भी पढ़ें- PM Vidyalaxmi Scheme: 860 संस्थानों में मेरिट से एडमिशन पर बिना गारंटी मिलेगा एजुकेशन लोन, 3% ब्याज सब्सिडी
ये भी पढ़ें- 9-12 तक के गरीब बच्चे अब पढ़ेंगे लग्जरी स्कूल में, जोरदार है केंद्र सरकार की PM YASASVI Scheme
केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।