'इंडियन 2' के सेट पर बड़ा हादसा, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत 3 की मौत, कमल हासन देंगे 1-1 करोड़

Published : Feb 20, 2020, 08:08 AM ISTUpdated : Feb 20, 2020, 06:25 PM IST
'इंडियन 2' के सेट पर बड़ा हादसा, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत 3 की मौत, कमल हासन देंगे 1-1 करोड़

सार

साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुके एक्टर कमल हासन इन दिनों 'इंडियन 2' की शूटिंग में बिजी हैं। ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें 10 लोग घायल और 3 की मौत हो गई है।

मुंबई. साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुके एक्टर कमल हासन इन दिनों 'इंडियन 2' की शूटिंग में बिजी हैं। ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें 10 लोग घायल और 3 की मौत हो गई है। दरअसल, चेन्नई के ईवीपी स्टूडियो में क्रेन के क्रैश हो जाने के चलते तीन लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक क्रेन के क्रैश हो जाने के चलते ये दर्दनाक हादसा हुआ। अब कमल हासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। उन्होंने 1-1 करोड़ रुपए की मदद देने का वादा किया है। कमल हासन ने कहा कि ऐसे एक्सिडेंट से बचने के लिए हमें कुछ अहम कदम उठाने पड़ेंगे।

ये है मरने वालों के नाम 

कमल हासन हादसे में घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। हादसे के बाद वो आनन-फानन घायलों के पास अस्पताल पहुंचे। मरने वाले लोगों के नाम मधु और चंद्रन हैं। मधु 29 साल के थे वही चंद्रन की उम्र 60 साल थे, इसके अलावा एक असिस्टेंट डायरेक्टर कृष्णा की भी इस हादसे में मौत हो गई है। कृष्णा सिर्फ 34 साल के थे। जब ये हादसा हुआ उस समय फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग ईवीपी एस्टेट स्पॉट पर चल रही थी।  सोर्स के अनुसार, ये हादसा 19 फरवरी रात करीब 9.30 बजे हुआ।

 

कमल हासन की मूवी का सीक्वल है 'इंडियन 2'

बता दें, फिल्म 'इंडियन 2' को एस शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें कमल एक बुजुर्ग किरदार में नजर आए थे। ये फिल्म 1996 में कमल हासन की मूवी 'इंडियन' का सीक्वल है।  फिल्म को 'लायका' के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसमें सिद्धार्थ और काजल अग्रवाल भी अहम भूमिका में हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The Raja Saab 4 Day: प्रभास की फिल्म का मंडे को ऐसा रहा कलेक्शन, कमाई देख लगेगा झटका
प्रभास की The Raja Saab ने 3 दिन में मचाया तहलका, बना डाले 5 धुरंधर रिकॉर्ड