बेटी के साथ मस्ती के मूड में दिखा ये सुपरस्टार, संजय दत्त की एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

Published : Feb 17, 2020, 07:44 PM ISTUpdated : Feb 21, 2020, 10:17 AM IST
बेटी के साथ मस्ती के मूड में दिखा ये सुपरस्टार, संजय दत्त की एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

सार

बॉलीवुड में सफलता नहीं मिलने के बाद नम्रता ने साउथ फिल्मों का रुख किया। 2000 में तेलुगु फिल्म वामसी की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से हुई और कुछ साल की डेटिंग के बाद दोनों ने फरवरी 2005 में शादी कर ली।

मुंबई/ हैदराबाद. साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनके पति साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू बेटी सितारा के साथ मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। फोटो पर नम्रता ने दिल का इमोजी बनाकर अपने इमोशन्स को बयां किया है। 


3 साल छोटे महेश बाबू से की शादी
बॉलीवुड में सफलता नहीं मिलने के बाद नम्रता ने साउथ फिल्मों का रुख किया। 2000 में तेलुगु फिल्म वामसी की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से हुई और कुछ साल की डेटिंग के बाद दोनों ने फरवरी 2005 में शादी कर ली। महेश बाबू नम्रता से उम्र में करीब 3 साल छोटे हैं। अगस्त, 2006 में उनके बेटे गौतम का जन्म हुआ। नम्रता की बेटी सितारा का जन्म 20 जुलाई, 2012 को हुआ।


नहीं कमा पाई नाम
नम्रता ने 1998 में सलमान खान के साथ फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' से डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें फेम 1999 में आई 'वास्तव' से मिला। फिल्म में उन्होंने संजय दत्त की लेडी लव का रोल प्ले किया था। बाद में नम्रता ने बॉलीवुड में कई फिल्में कीं, लेकिन वो यहां अपने पैर नहीं जमा सकीं।


पिता की वजह से दूर रहे फिल्मों से
महेश साउथ फिल्मों के फेमस एक्टर कृष्णा के बेटे हैं। आज महेश बाबू सुपरस्टार हैं लेकिन एक वक्त था जब अपने पिता की वजह से करीब 9 साल तक वह फिल्मों से दूर रहे थे। वैसे महेश बाबू उन सुपरस्टार्स में से हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The Raja Saab 4 Day: प्रभास की फिल्म का मंडे को ऐसा रहा कलेक्शन, कमाई देख लगेगा झटका
प्रभास की The Raja Saab ने 3 दिन में मचाया तहलका, बना डाले 5 धुरंधर रिकॉर्ड