साउथ प्रोड्यूसर ने लगाया ऑस्कर विनर मूवी पर कॉपीराइट का आरोप, बोला केस करूंगा

Published : Feb 15, 2020, 05:05 PM IST
साउथ प्रोड्यूसर ने लगाया ऑस्कर विनर मूवी पर कॉपीराइट का आरोप, बोला केस करूंगा

सार

हॉलीवुड फिल्म 'पैरासाइट' ने ऑस्कर 2020 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। अब इस फिल्म को लेकर विवाद सामने आया है। दरअसल, तमिल प्रोड्यूसर ने दावा किया है कि पैरासाइट विजय अभिनीत फिल्म मिनसारा कन्ना की कॉपी है, जिसे पीएल तेनाप्पन ने ही प्रोड्यूस किया था।

मुंबई. हॉलीवुड फिल्म 'पैरासाइट' ने ऑस्कर 2020 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। अब इस फिल्म को लेकर विवाद सामने आया है। दरअसल, तमिल प्रोड्यूसर ने दावा किया है कि पैरासाइट विजय अभिनीत फिल्म मिनसारा कन्ना की कॉपी है, जिसे पीएल तेनाप्पन ने ही प्रोड्यूस किया था। ये फिल्म 1999 में रिलीज की गई थी। 'मिनसारा कन्ना' फिल्म के प्रोड्यूसर पीएल तेनाप्पन ने कहा है कि वो 'पैरासाइट' के मेकर पर केस करेंगे और मुआवजे की मांग करेंगे। 

प्रोड्यूसर ने कहा है कि सोमवार या मंगलवार को वो उनके खिलाफ केस फाइल करेंगे। इस मामले में उन्होंने इंटरनेशनल वकील से सलाह भी ली है। इसके साथ ही तेनाप्पन कहते हैं कि अगर उनकी फिल्म से कुछ लिया जाए तो वो हम पर केस करते है, इस बार हमारी बारी है। तेनाप्पन के अनुसार, 'मिनसरा कन्ना' का अधिकार उनके पास ही है।

ये है फिल्म की कहानी

फिल्म में दो परिवारों की कहानी है, जो एक ही शहर में रहते हैं और दोनों परिवार में माता पिता के साथ दो भाई-बहन हैं। लेकिन ये दोनों परिवार आर्थिक रूप से बहुत अलग हैं। एक परिवार बहुत अमीर है और दूसरा गरीब। फिल्म में दिखाया गया है कि आर्थिक रूप से मजबूत और कमजोर होने पर समाज का नजरिया आपके लिए कैसा हो जाता है। फिल्म का एक एक सीन झकझोर देने वाला है। 

'पैरासाइट' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के साथ-साथ, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म और ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर भी मिला है। इस फिल्म का प्रीमियर 2019 के कान फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ था। ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए ये फिल्म बाफ्टा में भी पुरस्कार जीत चुकी है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

संक्रांति पर आई 70 साल के हीरो की मूवी का दिखा जलवा, छापे इतने नोट पछाड़ा धुरंधर को!
The Raja Saab 4 Day: प्रभास की फिल्म का मंडे को ऐसा रहा कलेक्शन, कमाई देख लगेगा झटका