20 घंटे चली तलाशी के बाद भी एक्टर के घर कुछ नहीं मिला, इस वजह से आय कर टीम ने मारा था छापा

Published : Feb 07, 2020, 02:59 PM ISTUpdated : Feb 08, 2020, 09:41 PM IST
20 घंटे चली तलाशी के बाद भी एक्टर के घर कुछ नहीं मिला, इस वजह से आय कर टीम ने मारा था छापा

सार

रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम ने 20 घंटे से भी ज्यादा समय तक विजय जोसेफ के घर की तलाशी ली। इस दौरान विजय के घर और चेन्नई पनायूर स्थ‍ित उनके फार्म हाउस से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। यहां तक कि विजय की संपत्ति के सभी डॉक्यूमेंट्स लीगल पाए गए। 

मुंबई/चेन्नई। साउथ के सुपरस्टार जोसेफ विजय के घर हाल ही में इनकम टैक्स का छापा पड़ा था। विजय पर इनकम टैक्स चोरी का आरोप था। रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय की फिल्म बिजिल के फाइनेंसर अनबूचेजियन के पास से 65 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे। इसमें से 50 करोड़ रुपए चेन्नई से जबकि 15 करोड़ रुपए मदुरै से जब्त किए गए थे। हालांकि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक विजय के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम ने 20 घंटे से भी ज्यादा समय तक विजय के घर की तलाशी ली। इस दौरान विजय के घर और चेन्नई पनायूर स्थ‍ित उनके फार्म हाउस से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। यहां तक कि विजय की संपत्ति के सभी डॉक्यूमेंट्स लीगल पाए गए। 

 

बता दें कि इनकम टैक्स की टीम ने जब विजय के घर पर छापा मार कार्रवाई शुरू की तो उस वक्त विजय तमिलनाडु के कड्डलूर में अपनी फिल्म 'मास्टर' की शूटिंग कर रहे थे। उन्हें जैसे ही खबर मिली तो वो फौरन चेन्नई स्थित अपने घर आए और इनकम टैक्स अधिकारियों को पूछताछ में को-ऑपरेट किया। 

तो क्या इस वजह से पड़ी विजय के घर रेड :
माना जा रहा है कि विजय के घर इनकम टैक्स की रेड उनकी फिल्म बिजिल की वजह से पड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टैक्स चोरी के शक में विजय की फिल्म बिजिल की मेकर्स कंपनी AGS सिनेमाज के साथ ही विजय से भी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि बिजिल ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की है। बिजिल के लिए विजय को करीब 30 करोड़ रुपए फीस मिली थी। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The Raja Saab Twitter Review: ना डरावनी-ना कॉमेडी, प्रभास की फिल्म देख लोग उड़ा रहे धज्जियां
The Raja Saab Review: कमज़ोर प्रभास तो दमदार संजय दत्त, जानिए कैसी है हॉरर कॉमेडी 'द राजा साब'?