नहीं रहीं 'गेम ओवर' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस माला पार्वती की मां, 22 दिन तक लड़ती रहीं जिंदगी की जंग

माला पार्वती की मां के.ललिता लगभग 22 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहीं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भारी मन से अपनी मां के निधन की जांनकारी फैन्स और दोस्तों के साथ शेयर की है।

 

Gagan Gurjar | Published : Aug 5, 2022 3:49 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. तमिल और मलयालम फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस माला पार्वती (Maala Parvathi) की मां के. ललिता (K. Lalitha) का निधन हो गया है। वे 85 साल की थीं और लम्बे समय से लीवर के कैंसर से जूझ रही थीं। गुरुवार को उन्होंने केरल के तिरुवंतपुरम में अंतिम सांस ली। बीती 12 जुलाई को लीवर कैंसर का पता चलने के बाद के. ललिता को एसयूटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। वे अपने पीछे तीन बच्चों लक्ष्मी मनु, माला पार्वती और एस. कुमारन को छोड़ गई हैं। गुरुवार शाम को ही उनका अंतिम संस्कार तिरुवंतपुरम के सांति कवादम में किया गया।

माला ने सोशल मीडिया पर शेयर की दुखद खबर

Latest Videos

माला पार्वती ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के निधन की दुखद खबर फैन्स और फ्रेंड्स के साथ साझा की। उन्होंने लिखा, "मां ने पत्तम, तिरुवंतपुरम के एसयूटी हॉस्पिटल में सुबह 5:48 बजे अंतिम सांस ली। 12 जुलाई से उनका इलाज चल रहा था। उन्हें सेकंडरी लीवर कैंसर था और इसका पता हमें 12 जुलाई को ही चला था। बता दें कि के. ललिता रिटायर्ड प्रोफ़ेसर और एसएटी हॉस्पिटल में गायनेकोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड थीं।

एक्ट्रेस के साथ एंकर और साइकोलॉजिस्ट भी हैं माला

52 साल की माला पार्वती पेशे में एक्ट्रेस के साथ-साथ साइकोलॉजिस्ट, टीवी एंकर और पीआर प्रोफेशनल हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एशियानेट के शो 'उल्काज़चा' (Ulkazhcha) से बतौर एंकर की थी। 2007 में उन्होंने मलयालम फिल्म 'टाइम' से एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया, जिसे शाजी कैलास ने डायरेक्ट किया था। वे अब तक 100 से ज्यादा फ़िल्में कर चुकी है। उनकी पॉपुलर फिल्मों में 'नीलातमारा', 'लीला', 'कन्यका टॉकीज', 'टेक ऑफ', 'कॉमरेड इन अमेरिका', 'सी यू सून' और मारा हैं। 

हिंदी फिल्मों में भी काम कर रहीं माला पार्वती

माला ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। 2019 में माला ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। वे तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'गेम ओवर' में नज़र आई थीं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में विनोदिनी वैद्यनाथन, अनीश कुरूविला और राम्या सुब्रमणियम भी अहम भूमिका में थे। वे रेवती के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सलाम वेंकी' में भी नज़र आएंगी, जिसकी शूटिंग इसी साल फ़रवरी में शुरू हुई है।  इस फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। फिल्म में काजोल. विशाल जेठवा, अहाना कुमरा और अनंत महादेवन की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।  रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें आमिर खान का भी स्पेशल अपीयरेंस होगा।

और पढ़ें...

आमिर खान की 11 फ्लॉप और डिजास्टर फ़िल्में, बॉक्स ऑफिस कोई 50 लाख तो कोई 2 करोड़ रुपए पर ही सिमट गई

'LAAL SINGH CHADDHA' से क्यों हटाए गए ओरिजिनल फिल्म वाले सेक्स सीन, आमिर खान ने बताई असली वजह

3 करोड़ की कार से सड़कों पर दिखी यह बॉलीवुड एक्ट्रेस तो देखते ही रह गए, पूछ बैठे- इतना पैसा कहां से आता है?

Laal Singh Chaddha के विरोध के बीच आमिर खान पर कंगना रनोट का बड़ा दावा, बोलीं- वे पूरे खेल के मास्टरमाइंड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ