- Home
- Entertainment
- Bollywood
- आमिर खान की 11 फ्लॉप और डिजास्टर फ़िल्में, बॉक्स ऑफिस कोई 50 लाख तो कोई 2 करोड़ रुपए पर ही सिमट गई
आमिर खान की 11 फ्लॉप और डिजास्टर फ़िल्में, बॉक्स ऑफिस कोई 50 लाख तो कोई 2 करोड़ रुपए पर ही सिमट गई
एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में व्यस्त आमिर खान (Aamir Khan) को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। शायद इसलिए कि उनकी फिल्मों में परफेक्शन दिखाई देता है। उनकी लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाल करती है। लेकिन उनके खाते में कई ऐसे फ़िल्में भी आई हैं, जो डिजास्टर साबित हुईं। कुछ फ़िल्में तो ऐसी हैं, जो कब आईं और कब चली गईं, लोगों को पता ही नहीं चला। आइए नज़र डालते हैं आमिर खान की ऐसी ही 11 डिजास्टर फिल्मों पर....

धोबी घाट (2011)
फिल्म की डायरेक्टर आमिर खान की पत्नी (अब पूर्व) किरण राव थीं। आमिर के अलावा इसमें प्रतीक बब्बर, कृति मल्होत्रा और मोनिका डोगरा की महत्वपूर्ण भूमिका थी। फिल्म ने लगभग 13.77 करोड़ रुपए की कमाई की थी और फ्लॉप साबित हुई थी।
मेला (2000)
फिल्म का निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था और इसमें आमिर खान के साथ उनके भाई फैजल खान और ट्विंकल खन्ना की महत्वपूर्ण भूमिका थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बमुश्किल 15 करोड़ रुपए कमा पाई थी और उस साल की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी।
1947 अर्थ (1999)
दीपा मेहता के निर्देशन वाली इस फिल्म में आमिर खान के अलावा नंदिता दास, राहुल खन्ना, किट्टू गिदवानी और गुलशन ग्रोवर की महत्वपूर्ण भूमिका थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 3.5 करोड़ रुपए रहा था।
आतंक ही आतंक (1995)
दिलीप शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान के साथ रजनीकांत, जूही चावला और ओम पुरी जैसे कलाकारों ने काम किया था। हॉलीवुड फिल्म 'द गॉडफादर' से प्रेरित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। फिल्म का टोटल कलेक्शन लगभग 2.50 करोड़ रुपए रहा था।
बाजी (1995)
आमिर खान, ममता कुलकर्णी, परेश रावल और मुकेश ऋषि स्टारर इस फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था। यह फिल्म भी दर्शकों को लुभा पाने में सफल नहीं हो पाई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 5.2 रुपए का कलेक्शन किया था।
परम्परा (1993)
यह मल्टी स्टारर फिल्म थी, जिसमें आमिर खान के साथ सुनील दत्त और विनोद खन्ना जैसे दिग्गजों ने काम किया था। सैफ अली खान भी फिल्म में अहम रोल में थे। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह महा फ्लॉप साबित हुई। फिल्म बमुश्किल 1.50 करोड़ रुपए कमा पाई थी।
दौलत की जंग (1992)
एस. ए. केदार के निर्देशन वाली इस फिल्म में आमिर खान के साथ कादर खान, जूही चावला, किरण कुमार, परेश रावल और दलीप ताहिल अहम भूमिका थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 2.3 करोड़ रुपए कमाए थे।
अफ़साना प्यार का (1991)
फिल्म में मुख्य भूमिका आमिर खान और नीलम कोठारी की थी। शाहजहां ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2.1 करोड़ रुपए कमाए थे।
जवानी ज़िंदाबाद (1990)
फिल्म में मुख्य भूमिका आमिर खान और फराह नाज़ की थी। इसका निर्देशन अरुण भट्ट ने किया था। फिल्म कन्नड़ भाषा में आई 'Avale Nanna Hendthi' की हिंदी रीमेक थी। बॉक्स ऑफिस पर यह डिजास्टर साबित हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने महज 1.3 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
लव लव लव (1989)
आमिर खान और जूही चावला स्टारर इस फिल्म का निर्देशन बब्बर सुभाष ने किया था। फिल्म में वेद थापर, दलीप ताहिल, गुलशन ग्रोवर और राजा मुराद की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी। बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2.8 करोड़ रुपए कमाने वाली यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी।
राख (1989)
फिल्म के निर्देशक आदित्य भट्टाचार्य थे। आमिर खान के साथ इस फिल्म में सुप्रिया पाठक, पंकज कपूर और जगदीप जी दिग्गज कलाकार थे। फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी साख नहीं बचा सकी और डिजास्टर साबित हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया था।
और पढ़ें....
'LAAL SINGH CHADDHA' से क्यों हटाए गए ओरिजिनल फिल्म वाले सेक्स सीन, आमिर खान ने बताई असली वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।