तो क्या Allu Arjun की बेटी के बाद अब इस सुपरस्टार की लाडली भी कर रही डेब्यू, ऐसे सामने आई बात

Published : Mar 20, 2022, 07:52 AM ISTUpdated : Mar 21, 2022, 11:33 AM IST
तो क्या Allu Arjun की बेटी के बाद अब इस सुपरस्टार की लाडली भी कर रही डेब्यू, ऐसे सामने आई बात

सार

खबर है कि महेश बाबू की बेटी सितारा भी सिल्वर स्क्रीन पर कदम रख रही है। आपको बता दें कि सितारा अपने पापा यानी महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म सरकारु वारी पाटा में नजर आएंगी। सितारा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के गाने से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने शानदार डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही है।

मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसा माना जाता है कि सुपरस्टार्स के साथ उनके बच्चे भी फिल्मों में ही अपनी करियर बनाते है। और ये बात काफी हद तक सच भी है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा लंबे समय से देखने को मिल रहा है। वहीं, अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ये परंपरा शुरू हो गई है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अरहा अर्जुन ने फिल्मों में डेब्यू किया है। अब खबर है कि महेश बाबू (Mahesh Babu) की बेटी सितारा (Sitara ) भी सिल्वर स्क्रीन पर कदम रख रही है। आपको बता दें कि सितारा अपने पापा यानी महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म सरकारु वारी पाटा (Sarkaru Vaar Paata) में नजर आएंगी। सितारा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के गाने से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने शानदार डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही है। सामने आए गाने के एक छोटे से क्लिप में महेश बाबू भी नजर आ रहे हैं।


पापा का कराया प्राउड फील
महेश बाबू की बेटी सितारा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े गाने का वीडियो शेयर कर लिखा- #Penny के लिए #SarkaruVaariPaata की अमेजिंग टीम के साथ सहयोग करके बहुत खुश हूं , नन्ना, मुझे आशा है कि मैं आपको प्राउड फील करवाऊंगी। सितारा की मां बेटी के तारीफ करते हुए लिखा- मेरी छोटी .. मेरी लिटिल रॉक स्टार। तो वहीं सितारा की मौसी शिल्पा शिरोडकर ने लिखा- ओमायगॉड मेरी बेबी .. बहुत-बहुत बधाई और मैं बस इतना कह सकती हूं कि तुम बहुत शानदार लग रही हो, ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद हमेशा के लिए भेज रहा हूं। आपको बता दें कि इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म सरकारु वारी पाटा (Sarkaru Vaar Paata) के डायरेक्टर परशुराम है। फिल्म में महेश बाबू के अलावा कीर्ति सुरेश, समुथिरकानी, वेनेला किशोर और सुब्बाराजू लीड रोल में है। 


- बता दें कि फिल्म सरकारु वारी पाटा की घोषणा कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान की गई थी। इस फिल्म की शूटिंग खासतौर पर दुबई में की गई है। इसके अलावा फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग हैदराबाद, गोवा और स्पेन में भी हुई है। फिल्म का संगीत एस थमन द्वारा तैयार किया गया है। महेश बाबू की ये फिल्म इसी साल 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 


- बात अल्लू अर्जुन की बेटी की करें तो वे तेलुगु फिल्म शकुंतलम से सिल्वर स्क्रीन पर कदम रख रही है। इस फिल्म में सामंथा रुत प्रभु लीड रोल में है। आपको बता दें कि अरहा फिल्म में राजकुमारी भारत का किरदार निभाती नजर आएंगी। 

 

ये भी पढ़ें
Katrina kaif-विक्की कौशल ने फैमिली संग डिनर डेट के लिए मजे, फोटोज देख फैंस करने लगे ऐसे कमेंट

ग्रे बिकिनी में TV की नागिन Mouni Roy का कातिलाना अंदाज देख आहें भर रहे लोग, देखें PHOTOS

Bharti Singh ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, कराया बेहद ही खूबसूरत फोटोशूट

Gadar 2 के सेट पर सनी देओल ने जमकर उड़ाया गुलाल, करीना की ननद से हेमा मालिनी की बेटी तक, Celeb की होली PICS

आगे-पीछे से तक इतनी ज्यादा खुली ड्रेस पहन गुलाल उड़ाती दिखी Urfi Javed, कैटरीना कैफ ने इनके संग मनाई होली

पहले Kajol को करन जौहर ने कसकर पकड़ा और फिर कर डाले Kiss पर Kiss, इस शख्स की बर्थडे पार्टी में हुए स्पॉट

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

प्रभास की The Raja Saab ने 3 दिन में मचाया तहलका, बना डाले 5 धुरंधर रिकॉर्ड
Mana Shankara Vara Prasad Garu: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते फैन की मौत, सामने आया वीडियो