350 करोड़ कमा BOX OFFICE पर गदर मचाने वाली अल्लू अर्जुन की पुष्पा दोबारा हो रही रिलीज, जानें क्यों

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को लेकर खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान किया जा रहा है। इसके पीछे की भी वजह सामने आई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा द राइज (Pushpa The Rise) को लेकर को एक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ये फिल्म उस वक्त रिलीज हुई थी, जब चारों तरफ कोविड का डर और कई प्रतिबंध लगे थे, बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमला मचाया और 350 करोड़ का कलेक्शन किया। रिपोर्ट्स की मानें मेकर्स इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसे दोबारा रिलीज करने की वजह सामने आ रही है। बता दें कि अल्लू अर्जुन के केरल में दीवाने हैं और 17 दिसंबर को पुष्पा की रिलीज को एक साल पूरा हो जाएगा। और यही वजह है कि फिल्म को राज्य के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि फिल्म के दोबारा रिलीज से यह बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो सकती है।


2021 में रिलीज हुई थी पुष्पा
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा दिसंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मेकर्स ने कोविड लॉकडाउन के दौरान फिल्म को रिलीज करने का रिस्क लिया। हालांकि, उनका यह दांव काम कर गया था। फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छी ओपनिंग मिली और इसने 350 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म साउथ के साथ हिंदी बेल्ट में भी खूब पसंद किया गया। आपको बता फिल्में में अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहद फासिल (Fahadh Faasil) लीड रोल में थे। अब इस फिल्म के पार्ट 2 यानी पुष्पा 2 : द रूल (Pushpa 2: The Rule) का फैन्स को इंतजार है। रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर सुकुमार की इस फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर में शुरू होने जा रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग बैंकॉक के साथ अन्य जगहों पर शूट की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें मेकर्स फिल्म के पार्ट 2 को लार्ज स्केल पर बनाना चाहते हैं और यहीं वजह है कि फिल्म की शूटिंग करने से पहले किसी भी प्लानिंग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। 

Latest Videos


2024 में रिलीज होगी पुष्पा 2
रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म का दूसरा पार्ट धांसू होने वाला है। 450 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म के परफेक्शन में मेकर्स कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं और यहीं वजह है कि फिल्म 2024 में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के सूत्रों का कहना है कि पार्ट में पुष्पा की लाइफ को और करीब से दिखाया जाएगा। इतना ही नहीं फिल्म में इस बार अल्लू एक नहीं बल्कि दो विलेन से टकराते नजर आएंगे। पार्ट में फराद फाजिल और विजय सेतुपति विलेन का किरदार निभा रहे है। फराद फाजिल की झलक फिल्म के पहले पार्ट के क्लाइमैक्स में देखने को मिली थी। 

 

ये भी पढ़ें
Drishyam 2 से पहले अजय देवगन ने की साउथ की इन 9 HIT मूवी की रीमेक, जानें BOX OFFICE पर कितनी हुई ढेर

इस सुपरस्टार की फिल्म के 1 गाने की लागत उड़ा देगी होश, जानें इन 8 सॉन्ग को शूट करने कितना आया खर्च

10 महा DISASTER फिल्में अजय देवगन की, BOX OFFICE पर कब आई कब गई किसी को भनक तक नहीं लगी

RRR-KGF 2 की लाइफटाइम कमाई पर भारी पड़ी ये फिल्म, BOX OFFICE पर सिर्फ 5 दिन कमा डाले 2700 करोड़

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025