
मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise) ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया। साउथ के साथ हिंदी बेल्ट में भी फिल्म को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया। फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज सोशल मीडिया पर भी नजर आया। वहीं, इसके गाने के तो लोग खूब दीवाने भी हुए। अब खबर है इस फिल्म के दूसरे पार्ट यानी पुष्पा 2 की शूटिंग शुरू होने वाली है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग इसी साल जुलाई में शुरू होगी। इस बार फिल्म का नाम पुष्पा: द रूल है। फिल्म में इस बार भी अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ही लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। बता दें कि पुष्पा के पहले पार्ट सामंथा रूथ प्रभु में एक आइटम नंबर किया था, लेकिन खबरों की मानें तो इसके दूसरे पार्ट दिशा पाटनी आइटम सॉन्ग करने जा रही है।
फिल्म पर शुरू हुआ काम
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के दूसरे पार्ट मेकर्सने काम शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म स्क्रिप्ट, लोकेशन और शूटिंग को लेकर मेकर्स काफी सीरियस है और इन सभी चीजों पर तेजी से काम किया जा रहा है। डायरेक्टकर सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 की शूटिंग जून के आखिरी हफ्ते या फिर जुलाई में शुरू कर दी जाएगी। आपको बता दें कि मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग के पहले शेड्यूल में कुछ खास सीन्स को शूट करने का प्लान बनाया है। ये खबर भी सामने आ रही है कि फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले अल्लू अर्जुन बीवी-बच्चों के साथ छुट्टी मनाने का प्लान कर रहे हैं।
पुष्पा 2 में इनके साथ होगी अल्लू अर्जुन की टक्कर
आपको बता दें कि पुष्पा 2 के शुरुआत पहला पार्ट जहां खत्म हुआ है वहीं से शुरू होगी। पार्ट 2 में दर्शकों को काफी कुछ डिफरेंट देखने को मिलेगा। वहीं, दूसरा भाग में अल्लू अर्जुन की टक्कर फहाद फासिल (Fahadh Faasil) से होगी। वैसे, आपको बता दें कि फहाद के एक छोटी सी झलक पहले पार्ट में देखने मिली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इस फिल्म को 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज करने का मन बना रहे हैं।
- आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने वर्ल्डवाइल्ड 365 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। कहा जा रहा है कि फिल्म ने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ रुपए कमाए। एक इंटरव्यू में अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड फिल्मों में काम करने को लेकर कहा था- फिल्मों के ऑफर तो मिले लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म ऐसी नहीं थी जो मुझे अट्रैक्ट कर सके।
ये भी पढ़ें
जाह्नवी कपूर ने पीठ दिखाते हुए पहनी इतनी बोल्ड ड्रेस कि बर्दाश्त नहीं कर पाए लोग, दे डाली ऐसी सलाह
जब धर्मेन्द्र ने फेर दिया था जितेन्द्र की सारी उम्मीदों पर पानी, एक फोन ने बदलकर रख दिया सारा खेल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।