पत्नी जया और इन सुपरस्टार्स के साथ एक ही फ्रेम में दिखे अमिताभ बच्चन, बताया ऐतिहासिक पल

सार

अमिताभ बच्चन ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। इसमें उनके साथ पत्नी जया बच्चन और तीन साउथ के सुपरस्टार नजर आ रहे हैं।

मुंबई. सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो माता-पिता के साथ फोटोज, यादों और किस्सों को शेयर करते हैं। अब उन्होंने माता-पिता से जुड़े पुराने किस्से नहीं बल्कि साउथ के तीन सुपरस्टार्स के साथ फोटो शेयर की है और इसे उन्होंने ऐतिहासिक पल बताया है। 

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीर 

Latest Videos

अमिताभ बच्चन ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। इसमें उनके साथ पत्नी जया बच्चन और तीन साउथ के सुपरस्टार नजर आ रहे हैं। ये तीनों सुपरस्टार साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तीन दिग्गजों के बेटे हैं। इनमें तेलुगू सुपरस्टार अक्किनेनी नागेश्वर राव के सुपरस्टार बेटे नागार्जुन, कन्नड़ सुपरस्टार डॉ. राज कुमार के बेटे श‍िवराज कुमार और तीसरे तमिल सुपरस्टार श‍िवाजी गणेशन के बेटे प्रभु अमिताभ बच्चन के साथ एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने इन सुपरस्टार के बेटों से की मुलाकात को अपने लिए और जया बच्चन के लिए ऐतिहासिक पल बताया है।  

इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन ने सिर पर पगड़ी बांधी हुई है और जया बच्चन ट्रेडिशनल लुक में दिख रही हैं। इसके अलावा साउथ सुपरस्टार्स का साउथ का लुक ही दिख रहा है। 

 

अमिताभ बच्चन इस फिल्म में आएंगे नजर 

वहीं, अगर अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म 'झुंड' में नजर आएंगे। फिल्म का पोस्टर और टीजर रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में अमिताभ एक फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे, जो गरीब बच्चों को प्रेरित कर एक फुटबॉल टीम की शुरुआत करते हैं। फिल्म का डायरेक्शन मराठी फिल्मकार नागराज मंजुले कर रहे हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग नागपुर में हुई है। 'झुंड' के अलावा अमिताभ बच्चन 'गुलाबो सिताबो' में भी जल्द नजर आएंगे। इसमें अमिताभ आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये नया भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन अगर किसी ने छेड़ा तो छोड़ता नहीं'। लखीमपुर खीरी । CM Yogi
अटारी बॉर्डरः इंडिया में शादी अटेंड करने आया था पाकिस्तानी परिवार, 48 घंटे की डेडलाइन ने रुलाया