बिना शादी किए एक बेटे की मां है अक्षय कुमार की एक्ट्रेस, लाडले की फोटो शेयर कर हुई इमोशनल

पिछले साल मई में एमी ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज पैनियोतो से लंदन में सगाई की थी। इस सगाई में एमी और जॉर्ज के करीबियों ने हिस्सा लिया। सगाई की तस्वीरें एमी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिनमें वह थाई स्लिट मोनोक्रोम ड्रेस में और जॉर्ज व्हाइट सूट में नजर आई थी। सगाई के वक्त एमी प्रेग्नेंट थी। एमी ने सितंबर में बेटे को जन्म दिया था। उन्होंने बेटे का नाम एंड्रियास रखा है।

मुंबई. साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस एमी जैक्सन बिना शादी किए ही एक बेटे के मां है। एमी का बेटा 4 महीने का हो गया है। उन्होंने बेटे की फोटो शेयर कर इमोशनल मैसेज लिखा। एमी ने लिखा- 'आज 4 महीने पूरे हुए है। यह याद रखना कठिन है कि आपके बच्चे के सामने जीवन कैसा था। तुम सबसे अद्भुत छोटे इंसान हो और मुझे तुम्हारी मम्मी बनने का सौभाग्य मिला है ♾ ❤️।'


ब्वॉयफ्रेंड से की है सगाई
पिछले साल मई में एमी ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज पैनियोतो से लंदन में सगाई की थी। इस सगाई में एमी और जॉर्ज के करीबियों ने हिस्सा लिया। सगाई की तस्वीरें एमी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिनमें वह थाई स्लिट मोनोक्रोम ड्रेस में और जॉर्ज व्हाइट सूट में नजर आई थी। सगाई के वक्त एमी प्रेग्नेंट थी। एमी ने सितंबर में बेटे को जन्म दिया था। उन्होंने बेटे का नाम एंड्रियास रखा है। बता दें कि एमी जैक्सन पॉलीटीशियन एंड एक्टर राज बब्बर के बेटे प्रतीक के साथ भी रिलेशनशिप में रही है। एमी-प्रतीक की रिलेशनशिप शादी के मोड़ तक पहुंच गई थी लेकिन किन्हीं कारणों से ये कपल अलग हो गया।

Latest Videos


इसी साल कर सकते हैं शादी
जॉर्ज और एमी दोनों इसी साल ग्रीस में शादी करने की योजना बना रहे हैं। जॉर्ज और एमी पिछले चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। एमी जैक्सन और जॉर्ज की पहली मुलाकात साल 2015 में एक फ्रेंड के जरिए लंदन में हुई। इसके बाद दोनों का रिश्ता शुरू हुआ। जॉर्ज  एबिलिटी ग्रुप के फाउंडर एंड्रियास पैनियोतो के बेटे हैं। जॉर्ज और उनकी फैमिली हिल्टन, पार्क प्लाजा, डबल ट्री जैसे होटल्स की मालिक हैं। बता दें कि एमी ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में काम किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह