इस फिल्म की रिलीज के बाद शादी कर सकते हैं प्रभास, जानें कौन बनेगी बाहुबली की दुल्हन!

सार

प्रभास का नाम सबसे ज्यादा उनकी को-स्टार रहीं अनुष्का शेट्टी से जोड़ा जाता है। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया।

हैदराबाद। साउथ के सुपरस्टार प्रभास की शादी की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वैसे, प्रभास का नाम सबसे ज्यादा उनकी को-स्टार रहीं अनुष्का शेट्टी से जोड़ा जाता है। हालांकि दोनों ने कभी भी इस तरह की खबरों को सही नहीं माना। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'साहो' की रिलीज के बाद प्रभास की फैमिली उनकी शादी एक यूएस बेस्ड बिजनेसमैन की बेटी से करवाना चाहती है। हालांकि अब तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

प्रभास के अंकल कृष्णम राजू ने पिछले साल बताया था कि प्रभास इस साल जरूर शादी करेंगे। वहीं, प्रभास की बहन ने एक लीडिंग वेबसाइट को बताया था कि उनका परिवार प्रभास की शादी का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा था, वो जब फिल्मों की शूटिंग नहीं करते तो हम सभी साथ में काफी वक्त बिताते हैं। हम सभी को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। 

Latest Videos

'बाहुबली' की शूटिंग के दौरान प्रभास को आए थे 6 हजार लड़कियों के रिश्ते...
जब प्रभास फिल्म 'बाहुबली' की शूटिंग कर रहे थे तो उस दौरान उनके पास करीब 6 हजार लड़कियों के शादी के प्रपोजल आए। हालांकि प्रभास ने पूरा ध्यान फिल्म पर फोकस करने के लिए ये सभी रिश्ते ठुकरा दिए थे।

प्रभास की वजह से रुकी थी अनुष्का की शादी...
मई, 2017 में एक वेब पोर्टल में छपी खबर के मुताबिक, अनुष्का की शादी 2015 में तय हो गई थी। लेकिन प्रभास के कहने पर उन्हें ये शादी रोकनी पड़ी थी। दरअसल, प्रभास चाहते थे कि अनुष्का सिर्फ 'बाहुबली' की शूटिंग पर ध्यान दें। क्योंकि वो खुद भी फिल्म को लेकर बेहद सीरियस थे। यहां तक कि उन्होंने फिल्म के लिए अपनी शादी भी 5 साल तक के लिए टाल दी थी।

इन फिल्मों में काम कर चुके प्रभास...
'बाहुबली’ से हिंदी ऑडियंस के बीच पॉपुलर हुए प्रभास मशहूर एक्टर उप्पलापति वेंकटा कृष्णम राजू के भतीजे हैं। साल 2002 में फिल्म 'ईश्वर' से करियर शुरू करने वाले प्रभास ने छत्रपति (2005), बिल्ला (2009), एक निरंजन (2009), डार्लिंग (2010), रिबेल (2012) और मिर्ची (2013) जैसी फिल्मों में काम किया है। प्रभास बॉलीवुड फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ में कैमियो रोल भी कर चुके हैं। उनकी अगली फिल्म आ रही है साहो जिसे बनाने में 300 करोड़ खर्च हो रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts