
मुंबई। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों कई फिल्मों में बिजी हैं। हाल ही में महेश बाबू ने बताया कि वो अपनी अगली फिल्म बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के साथ करेंगे। हालांकि, अब तक इस फिल्म का टाइटल डिसाइड नहीं हुआ है लेकिन ये काफी बड़े बजट की मूवी होगी। महेश बाबू का कहना है कि वो बाहुबली के डायरेक्टर के साथ काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।
महेश बाबू का कहना है कि मैं राजामौली के साथ फिल्म करने के लिए बस शूटिंग का इंतजार कर रहा हूं। मैं आप लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि ये एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होगा। कहा जा रहा है कि ये फिल्म जंगल एक्शन ड्रामा होगी और अफ्रीकन बैकड्राप पर बेस्ड होगी। बता दें कि महेश बाबू का पूरा नाम महेश घट्टामनेनी है। 9 अगस्त, 1975 को चेन्नई में जन्मे महेश बाबू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म 1983 में रिलीज हुई 'पोरातम' थी।
महेश बाबू ने बतौर लीड एक्टर 1999 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'राजा कुमारुदु' से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनकी हीरोइन कोई साउथ एक्ट्रेस नहीं बल्कि प्रिटी जिंटा थीं। महेश बाबू आज की तारीख में तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार हैं। वो पत्नी नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) और दो बच्चों बेटे गौतम और बेटी सितारा के साथ हैदराबाद में रहते हैं। महेश बाबू की गिनती साउथ के महंगे एक्टर्स में होती है। वो एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रुपए लेते हैं। इसके अलावा वो साउथ के कई बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी करते हैं, जिससे उन्हें मोटी कमाई होती है। महेश बाबू अब तक 39 फिल्मों में काम कर चुके हैं। महेश बाबू ने 'मुरारी' (2001), 'बॉबी' (2002), 'ओक्काडू' (2003), 'अर्जुन' (2004), 'पोकिरी' (2006), 'बिजनेसमैन' (2012), 'आगदु' (2014), 'ब्रह्मोत्सवम' (2016), स्पाइडर, भारत अने नेनु, महर्षि, सरिलेरू नीकेवरू सहित कई फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें- आमिर खान ने तलाक क्या दिया ऐसी हो गई पत्नी किरण राव की हालत, सफेद हो गए बाल, पहचानना हुआ मुश्किल
ये भी पढ़ें- पति के जेल से छूटने के बाद निकले शिल्पा शेट्टी के जज्बात, जिंदगी के एक बड़े फैसले को लेकर हुईं कन्फ्यूज
ये भी पढ़ें- आखिर किससे छुपते-छुपाते सलमान खान पहुंचे मुंबई, हैट-मास्क लगाए तेजी से चलते आए नजर, इन्हें भी देखा गया
ये भी पढ़ें- तो क्या यहां 7 फेरे लेकर कपूर खानदान की बहू बनेंगी आलिया भट्ट, BF रणबीर संग तलाश रही वेडिंग डेस्टिनेशन
ये भी पढ़ें- उस रात नशे में धुत लड़खड़ाते हुए श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त, कांप गई थी उस मंजर को देख
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।