बीस्ट का ट्रेलर हुआ आउट, थालापति विजय का स्वैग देख फैंस ने कहा-ब्लॉक बस्टर मूवी

Published : Apr 04, 2022, 11:37 PM IST
बीस्ट का ट्रेलर हुआ आउट,  थालापति विजय का स्वैग देख फैंस ने कहा-ब्लॉक बस्टर मूवी

सार

नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बनी मूवी 'बीस्ट' का ट्रेलर आउट हो गया है। थलापति विजय और पूजा हेगड़े की इस मूवी का फैंस काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर देखकर फैंस ने पहले ही इस मूवी को ब्लॉक बस्टर बता दिया है।  

मुंबई. साउथ के फेमस चेहरे में शुमार थलापति विजय (thalapathy vijay) की मूवी बीस्ट(beast trailer out) हो गया है। फैंस इस मूवी के ट्रेलर का इंतजार काफी वक्त से कर रहे थे। इस मूवी में थालापति विजय के साथ पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। हालांकि ट्रेलर में बस उनकी एक झलक ही लोगों को नजर आई। ट्रेलर में सिर्फ थलापति विजय का ही स्वैग दिखा। 

बीस्ट का हिंदी ट्रेलर वरुण धवन ने अपने ट्विवटर अकाउंट से शेयर किया। वहीं, अन्य भाषाओं का ट्रेलर थलापति विजय,  पूजा हेगड़ और मूवी के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार ने अपने सोशल मीडिया  अकाउंट से फैंस के साथ साझा किए। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि मूवी आतंकवाद को लेकर बनाई गई है। 

मूवी की कहानी ट्रेलर देखकर पता चलती है

थलापति विजय का नाम मूवी में वीरा राघवन है। वो एक जासूस की भूमिका में दिखाई देंगे। जिसे किसी से डर नहीं लगता और अकेले दुश्मनों से मुकाबला करने का मद्दा रखता है। ट्रेलर की शुरुआत एक धमकी भरे फोन कॉल से होती है। जिसमें बताया जाता है कि चेन्नई के एक मॉल में मौजूद लोगों को आतंकवादियों ने हॉस्टेज कर लिया है। हथियारों से लैस कई आतंकवादी मॉल को हाइजैक करते दिखाई देते हैं।  मॉल के अंदर ही वीरा राघवन है जो एक-एक करके आतंकवादियों का सफाया करते हैं। एक्शन से भरपूर इस मूवी का ट्रेलर देख फैंस रोमांचित हैं। 

ट्रेलर देख इस वेब सीरीज की आ जाएगी याद

2.56 मिनट के ‘बीस्ट’के ट्रेलर को देखकर 'मनी हाइस्ट' वेब सीरीज की याद आ जाती है। इसमें भी कुछ इसी तरह नाकाब पहने लोग बैंक को हाइजैक करते हैं। इसके साथ ही पूरा ट्रेलर वीरा राघवन के इर्दगिर्द घूमता है। पूजा हेगड़े की बस झलक दिखती है। जिसे देखकर पता चलता है कि मूवी में अदाकारा को बेहद ही कम स्क्रीन स्पेस दिया गया होगा।
 

13 अप्रैल को रिलीज होने वाली है मूवी

हिंदी में इस तमिल फिल्म का नाम 'रॉ  (Raw)' रखा गया है। वरुण धवन थालपति विजय के बड़े फैन है इसलिए इस हिंदी का ट्रेलर उन्होंने जारी किया। मूवी हिंदी, तेलुगु, कन्नडा और मलयालम में भी डब किया जाएगा। मूवी  13 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 

और पढ़ें:

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास का प्यार समंदर में नहाने के बाद और हो जाता है नमकीन, 7 सेक्सी बीच की देखें फोटोज

ALLU ARJUN के साथ इस वजह से शाहिद कपूर करना चाहते हैं काम, जर्सी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जताई ख्वाहिश

3 साल डेट करने के बाद अनन्या पांडे और ईशान खट्टर का हुआ ब्रेकअप! इस मूवी के दौरान बना था कनेक्शन

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?