Bheemla Nayak Review:पवन कल्याण-राणा दग्गुबाती की एक्टिंग देख फैंस हुए खुश, मूवी को बताया ब्लॉकबस्टर

Published : Feb 25, 2022, 03:28 PM ISTUpdated : Feb 25, 2022, 05:28 PM IST
Bheemla Nayak Review:पवन कल्याण-राणा दग्गुबाती की एक्टिंग देख फैंस हुए खुश, मूवी को बताया ब्लॉकबस्टर

सार

Bheemla Nayak Review: भीमला नायक 2020 की मलयालम फिल्म 'अय्यप्पनम कोशियुम' की तेलुगु रीमेक है। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाया था। फिल्म में पवन कल्याण, राणा दग्गुबाती के अलावा शानदार स्टार कास्ट हैं।

मुंबई. साउथ एक्टर पवन कल्याण ( Pawan Kalyan) और राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) स्टारर फिल्म 'भीमला नायक' (Bheemla Nayak) आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। मूवी को लेकर पॉजिटिव  रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शक जब सिनेमाघरों से इस मूवी को देखकर निकल रहे हैं तो वो फिल्म की तारीफ करते दिख रहे हैं। वो सोशल मीडिया के जरिए 'भीमला नायक' (Bheemla Nayak Review) की कहानी को बेहतरीन बता रहे हैं। इसके साथ ही पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती की एक्टिंग की तारीफ करते दर्शक नहीं थक रहे हैं। सोशल मीडिया और पवन कल्याण के फैंस ने भीमला नायक को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है।

भीमला नायक 2020 की मलयालम फिल्म 'अय्यप्पनम कोशियुम' की तेलुगु रीमेक है। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाया था। फिल्म में पवन कल्याण, राणा दग्गुबाती के अलावा शानदार स्टार कास्ट हैं। 'भीमला नायक' में नित्या मेनन, संयुक्ता मेनन, मुरली शर्मा और समुथिरकानी भी हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है।

Bheemla Nayak Twitter Review

ट्विटर पर तो दर्शकों के रिव्यू की बौछार हो गई है। एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद लिखा, 'भीमला नायक का पहला हाफ शानदार है। फिल्म की शुरुआत में हुई भीमला और डेनियल के बीच हुई टक्कर और टेंशन लाजवाब लगी। इंटरवेल से पहले का बिल्डअप और इंटरवल ब्लॉक तेलुगु मास ऑडियन्स के लिए क्लासिक है। पवन कल्याण का गुस्सा और राणा दग्गुबाती की एक्टिंग दो सत्ताओं का टकराव।'

इस रिव्यू को पढ़कर समझ सकते हैं कि दर्शकों को फिल्म कितनी पसंद आई है। वहीं, दूसरे यूजर ने इस मूवी को लेकर लिखा, 'भीमला नायक पूरी तरह आग है। हर एक्टर अपने चरित्र को जी रहा होता है।'

वहीं एक यूजर को पवन कल्याण की एक्टिंग गजब की लगी। वो इस फिल्म को उनको ही समर्पित कर दिया। वहीं, किसी को इस मूवी का सेकंड हाफ बहुत पसंद आया। 

इस मूवी का हिंदी रिमेक जॉन अब्राहम बनाएंगे

त्रिविक्रम श्रीनिवास की पटकथा और संवाद लोगों को खूब पसंद आ रही है। सागर के. चंद्रा के निर्देशन की भी खूब तारीफ हो रही है। बता दें कि मेकर्स ने इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज करने की प्लानिंग की थी। हालांकि तय वक्त तक इस फिल्म की हिंदी डबिंग का काम पूरा नहीं हो सका था।जिसकी वजह से आज यानी 25 फरवरी को इसका हिंदी वर्जन रिलीज नहीं हो पाया। बता दें कि  मलयालम सुपरहिट फिल्म अय्यपन कोशियम पर बनी इस फिल्म का हिंदी अधिकार जॉन अब्राहम के पास है। जो अर्जुन कपूर के साथ मिलकर बनाया जा रहा है।

और पढ़ें:

रूस-यूक्रेन वॉर के बीच बॉबी देओल का Video हो रहा है Viral,रूसी सैनिकों को मार गिराने वाले वीडियो का जानें सच

Swara Bhasker ने साड़ी और लहंगे में दिया कातिलाना लुक्स, फैंस बोले- कहर बरपाया जा रहा है

Russia-Ukraine War से बाल-बाल बची Urvashi Rautela, जानें यूक्रेन में क्या कर रही थी एक्ट्रेस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?