20 घंटे चली तलाशी के बाद भी एक्टर के घर कुछ नहीं मिला, इस वजह से आय कर टीम ने मारा था छापा

सार

रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम ने 20 घंटे से भी ज्यादा समय तक विजय जोसेफ के घर की तलाशी ली। इस दौरान विजय के घर और चेन्नई पनायूर स्थ‍ित उनके फार्म हाउस से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। यहां तक कि विजय की संपत्ति के सभी डॉक्यूमेंट्स लीगल पाए गए। 

मुंबई/चेन्नई। साउथ के सुपरस्टार जोसेफ विजय के घर हाल ही में इनकम टैक्स का छापा पड़ा था। विजय पर इनकम टैक्स चोरी का आरोप था। रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय की फिल्म बिजिल के फाइनेंसर अनबूचेजियन के पास से 65 करोड़ रुपए जब्त किए गए थे। इसमें से 50 करोड़ रुपए चेन्नई से जबकि 15 करोड़ रुपए मदुरै से जब्त किए गए थे। हालांकि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक विजय के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम ने 20 घंटे से भी ज्यादा समय तक विजय के घर की तलाशी ली। इस दौरान विजय के घर और चेन्नई पनायूर स्थ‍ित उनके फार्म हाउस से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। यहां तक कि विजय की संपत्ति के सभी डॉक्यूमेंट्स लीगल पाए गए। 

Latest Videos

 

बता दें कि इनकम टैक्स की टीम ने जब विजय के घर पर छापा मार कार्रवाई शुरू की तो उस वक्त विजय तमिलनाडु के कड्डलूर में अपनी फिल्म 'मास्टर' की शूटिंग कर रहे थे। उन्हें जैसे ही खबर मिली तो वो फौरन चेन्नई स्थित अपने घर आए और इनकम टैक्स अधिकारियों को पूछताछ में को-ऑपरेट किया। 

तो क्या इस वजह से पड़ी विजय के घर रेड :
माना जा रहा है कि विजय के घर इनकम टैक्स की रेड उनकी फिल्म बिजिल की वजह से पड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टैक्स चोरी के शक में विजय की फिल्म बिजिल की मेकर्स कंपनी AGS सिनेमाज के साथ ही विजय से भी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि बिजिल ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की है। बिजिल के लिए विजय को करीब 30 करोड़ रुपए फीस मिली थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

22 साल... Nagpur के Birdman बने पक्षियों के जीवन का सहारा
Delhi में Yamuna सफाई को लेकर CM Rekha Gupta हैं सजग, उठाए कई कड़े कदम, ‘AAP’ पर लगाए आरोप