200 करोड़ में बन रही इस फिल्म से साउथ सिनेमा में एंट्री लेंगे बॉबी देओल, सामने आया जबर्दस्त लुक

1995 में फिल्म 'बरसात' से हिंदी फिल्मों में बतौर लीड एक्टर एंट्री लेने वाले बॉबी देओल को बड़े पर्दे पर पिछली बार बॉलीवुड की ही फिल्म 'हाउसफुल 4' में देखा गया था। OTT प्लेटफॉर्म पर उन्हें पिछली बार 'लव होस्टल' में देखा गया था, जो इसी साल रिलीज हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हिंदी फिल्मों और वेब प्लेटफॉर्म पर अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत चुके बॉबी देओल (Bobby Deol) अब साउथ इंडियन सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। वे पवन कल्याण (Pawan Kalyan) स्टारर तेलुगु फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' (Hari Hara Veera Mallu) में महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे। कृष के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म होगी और इसे 2023 की गर्मियों में तेलुगु के साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देखा जा सकेगा।

सेट से वीडियो आया सामने

Latest Videos

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म के सेट से बॉबी देओल का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा है, "बॉबी देओल ने पैन इंडिया फिल्म के लिए पवन कल्याण को जॉइन किया। बॉबी देओल पैन इंडिया फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू की कास्ट में शामिल हुए। पवन कल्याण टाइटल रोल में होंगे।  कृष्ण का निर्देशन हैं और ए. दयाकर राव इसके प्रोड्यूसर हैं। 2023 की गर्मियों में तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।"

ऐसा दिखा बॉबी देओल का लुक

वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉबी देओल ब्लैक कलर की मर्सिडीज कार से ग्रैंड एंट्री लेते हैं और सीधे सेट के अंदर चले जाते हैं। बॉबी देओल ने इस दौरान ग्रे जींस के साथ ब्लैक कलर की बनियान पहनी है और सिर पर टोपा लगाया हुआ है। बैकग्राउंड म्यूजिक से साफ़ हो रहा है कि यह एक एक्शन फिल्म होगी। वीडियो बॉबी देओल फिजिक गजब का दिख रहा है, जिसे देख ऐसा लग रहा है कि उन्होंने फिल्म के लिए जबर्दस्त मेहनत की है।

सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर पवन कल्याण और बॉबी देओल के फैन्स क्रेजी हो गए हैं। मसलन एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, "Wow! पावर स्टार ( पवन कल्याण) और बॉबी देओल का क्या कॉम्बिनेशन है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "बॉबी मचाएंगे शोर।"एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, "अब बॉबी देओल पवन कल्याण से मार खाएगा मूवी में।" एक यूजर का कमेंट है, "बॉबी बॉस अब टॉलीवुड में भी आग लगाएंगे।"

200 करोड़ के बजट में बन रही फिल्म

रिपोर्ट की मानें तो पवन कल्याण और बॉबी देओल स्टार इस फिल्म का निर्माण लगभग 200 करोड़ रुपए के बजट में हो रहा है। बताया जा रहा है कि बॉबी देओल फिल्म में औरंगजेब नाम का किरदार निभाएंगे। फिल्म में निखिल अग्रवाल, नर्गिस फखरी, विक्रमजीत विर्क और आदित्य मेनन की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें...

14 करोड़ से ज्यादा का घर, करोड़ों की लग्जरी कारें, जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं मलाइका अरोड़ा?

शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं 'गोपी बहू'? दावे पर भड़की एक्ट्रेस ने ऐसे दिया करारा जवाब

विवादों में घिरी 'पठान' को बचाने मेकर्स ने चली चाल! ऐसा करने वाली पहली इंडियन फिल्म होगी

Cirkus Day 1: 10 फ्लॉप फिल्मों से भी पीछे रणवीर सिंह की फिल्म, रोहित शेट्टी की 12 साल की सबसे धीमी शुरुआत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'