- Home
- Entertainment
- TV
- शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं 'गोपी बहू'? दावे पर भड़की एक्ट्रेस ने ऐसे दिया करारा जवाब
शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं 'गोपी बहू'? दावे पर भड़की एक्ट्रेस ने ऐसे दिया करारा जवाब
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhana Sathiya) में गोपी बहू (Gopi Bahu) का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने हाल ही में शादी की है। इसके बाद से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया था कि वे प्रेग्नेट हैं और इसी के चलते उन्हें अचानक शादी का फैसला लेना पड़ा। अब खुद देवोलिना ने ऐसे ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।नीचे स्लाइड्स में पढ़िए आखिर देवोलिना ने कैसे दिया ऐसे ट्रोलर्स को जवाब...

देवोलिना ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में देवोलिना ने कहा, "मुझे किसी को कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है। लेकिन ऐसे कुछ लोग हैं, जिन्हें लगता है कि मैं प्रेग्नेंट हो गई थी, जिसके चलते मैंने अचानक शादी कर ली। मैं ऐसे लोगों से हैरान और दुखी हूं, जो इस तरह के घटिया कमेंट कर रहे हैं।"
देवोलिना ने आगे कहा, "यह अलग लेवल का पाखंड है कि आप किसी को प्रताड़ित करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते। वे किसी को खुश नहीं देख सकते। यह कई बार फ्रस्टेटिंग होता है। किसी को किसी की भी जिंदगी में दखलंदाजी की क्या जरूरत है? लेकिन बाद में इस कमेंट पर हंसी आई और फिर मैंने इन्हें जाने दिया। मैं वाकई नहीं जानती कि आगे क्या होने वाला है?"
37 साल की देवोलिना भट्टाचार्जी ने पिछले सप्ताह ही बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख से शादी की। देवोलिना ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने शाहनवाज को मेंशन करते हुए लिखा था, "चिराग लेकर भी ढूंढती तो तुझ जैसा नहीं मिलता। तुम मेरे दर्द और मेरी दुआओं का जवाब हो। द मिस्टीरियस मैन उफ़! फेमस सोनू और तुम सब के जीजा।"
देवोलिना को मुस्लिम लड़के से शादी करने की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। लोगों ने उनके धर्म और आने वाले बच्चों को लेकर सवाल उठाया था। देवोलिना ने सोशल मीडिया के जरिए ऐसे लोगों को भी करारा जवाब दिया था।
देवोलिना ने इन ट्रोल्स को टॉक्सिक बताया था और लिखा था कि उनके बच्चे हिंदू या मुस्लिम कुछ भी हो सकते हैं और इससे ऑनलाइन ट्रोलिंग करने वालों को फर्क नहीं पड़ना चाहिए।
उन्होंने लिखा था, "अगर आपको वाकई ऐसे बच्चों की चिंता है तो अनाथालय जाओ। बच्चे गोद लो और उनका धर्म तय करो। इतने सारे अनाथालय मौजूद हैं। मेरा पति, मेरे बच्चे, मेरा धर्मं। तुम कौन होते हो? टॉक्सिक।"
देवोलिना ने इस दौरान प्राइवेट और छोटे स्तर पर शादी करने की वजह बताते हुए कहा कि अगर वे ग्रैंड वेडिंग करतीं तो लोग उन पर गोल्ड डिगर (पैसों के लिए शादी करने वाली) होने का टैग लगा देते।
वर्क फ्रंट की बात करें तो देवोलिना को पिछली बार वेब सीरीज 'फर्स्ट सेकंड चांस' में देखा गया था। टीवी पर वे पिछली बार विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 15वें सीजन में दिखाई दी थीं।
और पढ़ें...
विवादों में घिरी 'पठान' को बचाने मेकर्स ने चली चाल! ऐसा करने वाली पहली इंडियन फिल्म होगी
Year Ender: 2022 में साउथ इंडियन सिनेमा ने बनाए ये 8 बड़े रिकॉर्ड, बॉलीवुड को चटाई जमकर धूल
भारत में रिलीज होगी पाकिस्तान की सबसे कमाऊ फिल्म, जानिए तारीख और फिल्म से जुड़ी बाकी डिटेल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।