'बाहुबली' की एक्ट्रेस के मम्मी-पापा को हुआ कोरोना, खुद की टेस्ट रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

हाल ही में कोरोना वायरस से तमन्ना भाटिया के माता-पिता भी संक्रमित पाए गए। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। तमन्ना ने पोस्ट में बताया कि उनके माता-पिता में कोरोना से जुड़े लक्षण दिख रहे थे और जब टेस्ट कराया गया तो वह पॉजिटिव निकला। तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर लिखा- मेरे मम्मी-पापा में कोरोना से जुड़े लक्षण नजर आ रहे थे और सावधानी बरतते हुए उन्होंने जल्द से जल्द टेस्ट कराया। टेस्ट का रिजल्ट अभी-अभी ही आया है और दुर्भाग्य से मेरे माता पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 26, 2020 1:31 PM IST

मुंबई. कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज इस वायरस से हजारों लोग संक्रमित हो रहे हैं। इसके साथ ही रोजाना करीब 1000 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो रही है। वहीं, हाल ही में कोरोना वायरस से तमन्ना भाटिया के माता-पिता भी संक्रमित पाए गए। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। तमन्ना ने पोस्ट में बताया कि उनके माता-पिता में कोरोना से जुड़े लक्षण दिख रहे थे और जब टेस्ट कराया गया तो वह पॉजिटिव निकला।


पोस्ट शेयर कर लिखा
तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर लिखा- "मेरे मम्मी-पापा में कोरोना से जुड़े लक्षण नजर आ रहे थे और सावधानी बरतते हुए उन्होंने जल्द से जल्द टेस्ट कराया। टेस्ट का रिजल्ट अभी-अभी ही आया है और दुर्भाग्य से मेरे माता पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अथॉरिटी को उनकी स्थिति के बारे में सूचित कर दिया गया है और हम सभी भी सावधानियां बरत रहे हैं। मुझे मिलाकर मेरे परिवार के बाकी सदस्यों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। भगवान की दया से वे अभी ठीक हैं और आप सभी का प्यार और आशीर्वाद उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ होने में मदद करेगा।"


सोशल मीडिया पर एक्टिव
तमन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी यह पोस्ट भी खूब सुर्खियां बटोर रही है। बता दें कि तमन्ना के परिवार से पहले 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके साथ ही अनुपम खेर के भाई, भाभी और उनकी मम्मी भी कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट