Priyadarshan Health Update: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में हैं भर्ती, जानें कैसी है हालत

Published : Jan 08, 2022, 07:29 AM ISTUpdated : Jan 08, 2022, 07:46 AM IST
Priyadarshan Health Update: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में हैं भर्ती, जानें कैसी है हालत

सार

पूरे देश में कोरोनावायरस का कहर जारी है। इसी बीच खबर है कि जानेमाने फिल्म मेकर प्रियदर्शन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे फिलहाल चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है। 64 साल के फिल्ममेकर का हालात फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। 

मुंबई. पूरे देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की रफ्तार को देख अब दहशत का माहौल है। लगातार बढ़ती संख्या ये संकेत दे रही है कि तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसी बीच खबर है कि जानेमाने फिल्म मेकर प्रियदर्शन (Priyadarshan) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे फिलहाल चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है। 64 साल के फिल्ममेकर का हालात फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। फैन्स उनके जल्दी रिकवर होने की प्रार्थना कर रहे है। आपको बता दें कि प्रियदर्शन ने साउथ के साथ बॉलीवुड की भी कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है। वे मलयालम, तमिल और हिंदी और अलग भाषाओं की करीब 95 से ज्यादा फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके है। 


कॉमेडी फिल्मों के किंग हैं प्रियदर्शन
हिंदी फिल्मों की बात करें तो उन्हें विरासत, हेरा फेरी, हंगामा, गरम मसाला, भागम भाग, मालामाल वीकली, चुप चुप के, भूल भुलैया, दे दना दन, खट्टा मीठा जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी हालिया रिलीज की बात करें तो वो हंगामा 2 है। इस फिल्म से शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में वापसी की थी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक को मलयालम सिनेमा में एक्टर मोहनलाल के साथ उनके सहयोग के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने थ्रिलर, एक्शन और पीरियड ड्रामा जैसी डिफरेंट जोनर में काम किया है।


इन्हें भी हुआ कोरोना
आपको बता दें कि इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स एक के बाद कोरोना को चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, इनमें से कई ठीक भी हो चुके है। आपको बता दें कि विशाल ददलानी, सोनू निगम, संगीत निर्देशक एस थमन, स्वरा भास्कर सहित कई सेलेब्स फिलहाल कोविड 19 से संक्रमित हैं। इसके पहले करीना कपूर खान, महीप कपूर, शनाया कपूर, नोरा फतेही, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर सहित कई सेलेब्स कोरोना से जंग लड़ चुके हैं ।

 

ये भी पढ़ें
Sagarika Ghatge Birthday: नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर सागरिका कैसे बनी क्रिकेटर जहीर की हमसफर, जानें लव स्टोरी

Irrfan Khan Birthday: मौत से पहले पत्नी बच्चों के लिए इतनी प्रॉपर्टी छोड़ गए इरफान, 1 फिल्म के लेते थे इतने Cr

दुधमुंही बेटी से Corona के चलते 36 घंटे से दूर है Kumkum Bhagya की एक्ट्रेस, ब्रेस्टफीड कराने में आ रही दिक्कत

Swara Bhasker हुईं कोरोना पॉजिटिव, वैक्सीन की डबल डोज लेने के बाद भी हुईं संक्रमण की शिकार

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The Raja Saab Flop होते देखे मेकर्स ने चली चाल, दूसरे ही दिन फिल्म में किया यह बदलाव!
The Raja Saab Box Office Day 2: प्रभास की 'द राजा साब' दूसरे ही दिन धड़ाम, कर पाई बस इतनी कमाई