'गुरु' में अभिषेक बच्चन के साथ दिखे प्रताप पोथेन का निधन, घर में मृत मिले 69 साल के दिग्गज एक्टर

69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए अभिनेता प्रताप पोथेन ने 2007 में आई फिल्म गुरु' में आईएएस ऑफिसर के. आर. मेनन का किरदार निभाया था। उन्होंने इंडस्ट्री में बतौर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर भी काम किया था। 

Gagan Gurjar | Published : Jul 15, 2022 7:39 AM IST / Updated: Jul 15 2022, 01:38 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)  स्टारर फिल्म 'गुरु' (2007) में नज़र आए अभिनेता और फिल्ममेकर प्रताप के. पोथेन का निधन हो गया है। वे 69 साल के थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह उन्हें चेन्नई स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाया गया। उनकी मौत की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और संभवतः इसी के चलते उनका निधन हुआ है। प्रताप पोथेन का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह करीब 10 बजे चेन्नई के न्यू अवादी रोड स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा।

मूल रूप से मलयालम फिल्मों के एक्टर थे प्रताप

Latest Videos

मूल रूप से मलयालम फिल्मों के अभिनेता प्रताप पोथेन 1978 से लगातार फिल्मों में काम कर रहे थे। उन्होंने मलयालम के अलावा  तमिल , तेलुगु और  हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। 1978 में उनकी पहली फिल्म 'अरवाम' आई थी। उनकी पॉपुलर मलयालम फिल्मों में 'ठाकरा', 'आरोहणं', 'पनेनीर', 'पुषपंगल', 'तनमात्र', '22 फीमेल कोट्टयम' और 'बैंगलोर डेज' हैं। पिछली बार उन्हें ममूटी स्टारर 'CB15: द ब्रेन' शामिल हैं।

'गुरु' में निभाया था आईएएस ऑफिसर का किरदार

मणि रत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म 'गुरु' में प्रताप ने आईएएस ऑफिसर के. आर. मेनन का किरदार निभाया था। उन्होंने इंडस्ट्री में एक्टर के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर भी काम किया है।

दो बार मिला फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

मलयालम सिनेमा में काम करते हुए उन्होंने दो बार फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता था। उन्हें पहला फिल्मफेयर 1979 में फिल्म 'ठाकरा' और दूसरा फिल्मफेयर 1980 में आई फिल्म 'चमरम' के लिए मिला था।

15 साल की उम्र में पिता को खो दिया था

13 अगस्त 1952 को तिरुवंतपुरम में जन्मे प्रताप पोथेन उस वक्त महज 15 साल के थे, जब उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। उन्होंने ऊटी के लवडेल स्थित लॉरेंस स्कूल से स्कूलिंग कंप्लीट की और फिर मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से उन्होंने ग्रैजुएशन किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मुंबई की एक एड एजेंसी में बतौर कॉपीराइटर की थी।

दो बार शादी की, दोनों बार तलाक 

प्रताप पोथेन की शादी एक्ट्रेस राधिका से हुई थी, जो महज एक साल चली थी। बाद में उन्होंने आमला सत्यनाथ से शादी की, जो 22 साल तक चली और 2012 में तलाक पर खत्म हो गई। प्रताप और आमला की एक बेटी है, जिसका नाम काव्या है।

और पढ़ें....

ललित मोदी से पहले इन 6 बिजनेसमैन की गर्लफ्रेंड रहीं सुष्मिता सेन, एक तो उम्र में 14 साल छोटा है

ललित मोदी के मुकाबले सुष्मिता सेन के पास सिर्फ इतनी सी संपत्ति, जानिए हर महीने कितने लाख रुपए कमाती हैं

बॉलीवुड की वह फिल्म, जिसने हिला दी थी इंदिरा गांधी की सरकार, बड़े बेटे को हो गई थी दो साल की जेल

EMERGENCY से पहले ये 8 एक्ट्रेस कर चुकीं इंदिरा गांधी का रोल, 7वें नंबर वाली तो कंगना रनोट पर भी भारी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'