डबल हुआ पुष्पा 2 का बजट तो अल्लू अर्जुन ने भी बढ़ा दी फीस, दूसरे पार्ट के लिए मांगे इतने करोड़

Published : Jul 12, 2022, 07:51 AM ISTUpdated : Jul 12, 2022, 08:06 AM IST
डबल हुआ पुष्पा 2 का बजट तो अल्लू अर्जुन ने भी बढ़ा दी फीस, दूसरे पार्ट के लिए मांगे इतने करोड़

सार

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द साइज ने जब से बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाया है तभी से फैन्स इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि दूसरे पार्ट का बजट भी दोगुना हो गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की अपकमिंग फिल्म पुष्पाः द रूल (Pushpa: The Rule) टॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसको लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। फैन्स इस फिल्म की रिलीज का इंतजार अभी से कर रहे है जबकि अभी इसकी शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है। हाल ही में खबर आई कि पुष्पा के सीक्वल को यश (Yash) स्टारर केजीएफ 2 (KGF 2) के बराबर लार्ज स्केल पर बनाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म का बजट भी बढ़ा दिया गया है। पहले पार्ट के मुकाबले फिल्म को बजट दोगुना कर दिया गया है। इतना ही फिल्म के बजट के साथ अल्लू अर्जुन ने अपनी फीस में भी इजाफा कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो जहां फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है वहीं अल्लू अर्जुन ने भी फिल्म में काम करने के लिए 90 करोड़ रुपए की डिमांड की है। 


पुष्पा 2 के लिए डायरेक्टर ने भी बढ़ाई अपनी फीस
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पुष्पा के पहले पार्ट की सफलता के बाद फिल्म का बजट बढ़ गया है तो डायरेक्टर सुकुमार ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है। बता दें कि पहले पार्ट को डायरेक्ट करने में जहां सुकुमार ने 18 करोड़ रुपए फीस ली थी वहीं दूसरे पार्ट के लिए वे 40 करोड़ मांग रहे है। वहीं सामने आ रही खबरों की मानें तो 50 से 75 करोड़ रुपए अन्य स्टारकास्ट और तकनीशियन को दिए जाएंगे। खबर है कि फिल्म की शूटिंग अगस्त के तीसरे हफ्ते में शुरू होगी। मेकर्स द्वारा फिल्म का प्री-प्रोडक्शन पर काम किया जा रहा है। इन दिनों फिल्म के सेट और अन्य कामों पर मेकर्स सबसे ज्यादा फोकस कर रहे है ताकि शूटिंग के दौरान किसी भी तहर की कोई परेशानी न आए। वहीं, दूसरी ओर लीड स्टार अल्लू अर्जुन भी फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले परिवार के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे है।


दिशा पाटनी करेंगी आइटम नंबर
पुष्पा के पहले पार्ट में जहां सामंथा रुथ प्रभु ने फिल्म में जबरदस्त आइटम नंबर पेश किया था वहीं, खबर आ रही है इसके दूसरे पार्ट में सामंथा की जगह दिशा पाटनी आइटम डांस करती नजर आएंगी। फिलहाल, दिशा अपनी फिल्म एक विलेन रिटर्न के प्रमोशन में बिजी है। यह फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम लीड रोल में है। यह फिल्म 2014 में आई फिल्म एक विलेन का सीक्वल है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे। 
 

ये भी पढ़ें
पान की दुकान पर खड़ा ये शख्स ऐसे बना था बॉलीवुड का खूंखार विलेन, लेने लगा था हीरो से ज्यादा फीस

कहानी उस शख्स की जिसको एक भूत बंगले ने बना दिया था जुबली स्टार, लगातार दी थी इतनी HIT 

आखिर कौन है वो शख्स जिसके लिए खून तक बहाने को तैयार थे संजय दत्त, कह डाली थी इतनी बड़ी बात

अक्षय-अमिताभ से शिल्पा शेट्टी तक, करोड़ों के बंगले में रहते हैं ये 8 सेलेब्स, कीमत जान उड़ेगे होश

18 महीनों में रिलीज होने वाली इन 9 फिल्मों का बजट हिला देगा दिमाग, जानें कितने करोड़ लगे है दांव पर

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The Raja Saab 4 Day: प्रभास की फिल्म का मंडे को ऐसा रहा कलेक्शन, कमाई देख लगेगा झटका
प्रभास की The Raja Saab ने 3 दिन में मचाया तहलका, बना डाले 5 धुरंधर रिकॉर्ड