HanuMan teaser : 'हनुमान' का टीजर देखकर भूल जाएंगे आदिपुरुष को, मेकर ने बताई खासियत

फिल्म का लीड कैरेक्टर भगवान हनुमान से इंस्पायर है। इसके टीज़र mythical world की झलक देखने को मिलती है, जिसमें भगवान हनुमान की कुछ शक्तियां हैं। इसके बैकग्राउंड में बजने वाले संस्कृत मंत्र भी हनुमान जी की असीम शक्तियों का उल्लेख करता दिखता है। 

Rupesh Sahu | Published : Nov 21, 2022 3:59 PM IST / Updated: Nov 21 2022, 09:35 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Hanuman film  is inspired from the legend of Lord Hanuman  : फिल्म मेकर प्रशांत वर्मा ने सोमवार ( 21 नवंबर 2022 ) को अपनी अपकमिंग फिल्म हनुमान का टीजर जारी किया है। इसे मेकर ने अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक बताया है, प्रशांत वर्मा,  साइंस फिक्शन, डिटेक्टिव और zombie apocalypse जैसी पॉप्युलर मीडियम रेंज बजट की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी अपकमिंग मूवी भारतीय पौराणिक कथाओं के शक्तिशाली पात्रों से इंस्पायर सुपरहीरो को सिनेमा के जरिए में दर्शाने का एक प्रयास है।

भगवान हनुमान से इंस्पायर है मूवी
फिल्म का लीड कैरेक्टर भगवान हनुमान से इंस्पायर है। इसके टीज़र mythical world की झलक देखने को मिलती है, जिसमें भगवान हनुमान की कुछ शक्तियां हैं,  इसके बैकग्राउंड में बजने वाले संस्कृत मंत्र भी हनुमान जी की असीम शक्तियों का उल्लेख करता दिखता है। इस मूवी में परम शक्तियों को मौजूदा काल से रिलवेंट करके दिखाया गया है। इस फिल्म में कई बेहतरीन एक्शन सीन फिल्माए गए हैं। फिल्म के हीरो को भगवान हनुमान के अस्त्र गदा से लैस होकर अपने शक्तिशाली विरोधियों से लड़ते हुए दिखाया है। 

 

कई  भाषाओं में रिलीज़ होगी फिल्म 

प्रशांत वर्मा ने इस फिल्म के बारे में कहा, "अगर आप मेरी कुछ फिल्म देखेंगे तो भी आपको कुछ पौराणिक संदर्भ ( mythological references) मिल जाएंगे। हम पहली बार पौराणिक चरित्र हनुमान पर एक पूरी फिल्म बना रहे हैं।  हम बहुत सारे किरदारों के साथ सिनेमैटिक यूनिवर्स बना रहे हैं। हम पहले ही अधीरा नाम की एक फिल्म का ऐलान कर चुके हैं। वहीं हमारी प्लानिंग मे एक फीमेल बेस्ड सुपरहीरो फिल्म की भी योजना है। ये सभी फिल्में हमारी पौराणिक कथाओं से इंस्पायर होंगी लेकिन इन्हें आधुनिक दौर में सेट किया जाएगा। वर्मा ने कहा कि मैं रियलस्टिक फिल्मों के बेहतर टीज़र और ट्रेलर बनाने के लिए बदनाम हूं। लेकिन, पहली बार, मुझे भरोसा है कि मैंने अपने टीज़र और ट्रेलर से बेहतर फिल्म बनाई है,"  निर्देशक ने हाउमन को "सिर्फ एक तेलुगु फिल्म नहीं बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म भी बताया है।

और पढ़ें...

11 साल में बॉक्स ऑफिस पर आईं कार्तिक आर्यन की 10 फ़िल्में, 3 महाडिजास्टर, एक सुपर फ्लॉप

Govinda Naam Mera Trailer: गाली देने वाली पत्नी और नॉटी गर्लफ्रेंड, मजेदार है यह 'पति, पत्नी और वो' की कहानी

साउथ इंडियन सुपरस्टार ने की अनुषा शेट्टी से शादी, सामने आईं पहली तस्वीरें

पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर ने छुए गोविंदा के पैर, बोला- उम्मीद है इंडिया-पाक दोबारा एक होंगे

बोल्ड ड्रेस में अनकम्फर्टेबल हुई अक्षय कुमार की हीरोइन, VIRAL VIDEO देख भड़क उठे लोग

Share this article
click me!