- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 11 साल में बॉक्स ऑफिस पर आईं कार्तिक आर्यन की 10 फ़िल्में, 3 महाडिजास्टर, एक सुपर फ्लॉप
11 साल में बॉक्स ऑफिस पर आईं कार्तिक आर्यन की 10 फ़िल्में, 3 महाडिजास्टर, एक सुपर फ्लॉप
- FB
- TW
- Linkdin
कार्तिक आर्यन ने फिल्मों में डेब्यू डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से किया था, जो 2011 में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी। इसने लगभग 12.58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
डेब्यू के बाद कार्तिक आर्यन ने लव रंजन के साथ तीन फ़िल्में और कीं। 2013 में आई 'आकाश वाणी', 2015 में रिलीज हुई 'प्यार का पंचनामा 2' और 2018 में आई 'सोनू के टीटू की स्वीटी'। इनमें से 'आकाश वाणी' डिजास्टर साबित हुई और बाकी दो सुपरहिट रहीं। इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः लगभग 2.24 करोड़ रुपए, 60.38 करोड़ रुपए और 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
'प्यार का पंचनामा 2' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के अलावा कार्तिक ने दो हिट और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म और दी है। 2019 में आईं उनकी दोनों फ़िल्में हिट रहीं। बॉक्स ऑफिस पर लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'लुका छुपी' ने लगभग 88.51 करोड़ रुपए और मुदस्सर अजीज निर्देशित 'पति, पत्नी और वो' ने तकरीबन 80.41 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। 2022 में कार्तिक ने करियर की पहली ब्लॉकबस्टर 'भूल भुलैया 2' के रूप में दी। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 181.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
कार्तिक आर्यन की तीसरी फिल्म शोमैन सुभाष घई के साथ आई थी। टाइटल था कांची और यह 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी। फिल्म का कलेक्शन लगभग 3.89 करोड़ रुपए रहा था।
'आकाश वाणी' और 'कांची' के अलावा कार्तिक आर्यन 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। अश्वनी धीर के निर्देशन वाली इस फिल्म ने लगभग 7.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। उनकी एक फ्लॉप फिल्म भी है 'लव आज कल'। इम्तियाज अली के निर्देशन वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 33 करोड़ रुपए कमाए थे।
सिनेमाघरों में अब तक रिलीज हुईं कार्तिक की 10 फिल्मों में से 5 फ्रेंचाइजी फ़िल्में और एक रीमेक है। जी हां, 'प्यार का पंचनामा', 'प्यार का पंचनामा 2' एक ही फ्रेंचाइजी की फ़िल्में हैं। इसके अलावा 'गेस्ट इन लंदन' 2010 में आई अजय देवगन स्टारर 'अतिथि तुम कब जाओगे' की सीक्वल, 'लव आज कल' इसी नाम से 2009 में आई सैफ अली खान अभिनीत फिल्म का दूसरा पार्ट और 'भूल भुलैया 2' 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर 'भूल भुलैया' की सीक्वल थी। उनकी 'पति पत्नी और वो' 1978 में इसी नाम से आई संजीव कुमार स्टारर फिल्म की रीमेक थी। इनमें से दो फिल्मों 'गेस्ट इन लंदन' और 'लव आज कल' को छोड़ सभी सफल रहीं।
बड़े पर्दे पर आईं 10 फिल्मों के अलावा कार्तिक की एक फिल्म 'धमाका' (2021) OTT प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हुई। राम माधवानी के निर्देशन वाली इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था।
कार्तिक आर्यन की 4 फ़िल्में 'फ्रेडी', 'शहजादा', 'सत्यप्रेम की कथा' और 'हेरा फेरी 3; आगे रिलीज होनी हैं। इनमें से शशांक घोष के निर्देशन वाली 'फ्रेडी' और समीर विश्वास की 'सत्यप्रेम की कथा' को छोड़ दें तो बाकी बची दोनों फिल्मों में से रोहित धवन के निर्देशन में बन रही 'शहजादा' तेलुगु फिल्म 'Ala Vaikunthapurramuloo' की हिंदी रीमेक है। जबकि 'हेरा फेरी 3' प्रोड्यूसर फ़िरोज़ नाडियाडवाला की 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसे कथिततौर पर अनीस बज्मी डायरेक्ट करने वाले हैं।
और पढ़ें...
साउथ इंडियन सुपरस्टार ने की अनुषा शेट्टी से शादी, सामने आईं पहली तस्वीरें
पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर ने छुए गोविंदा के पैर, बोला- उम्मीद है इंडिया-पाक दोबारा एक होंगे
बोल्ड ड्रेस में अनकम्फर्टेबल हुई अक्षय कुमार की हीरोइन, VIRAL VIDEO देख भड़क उठे लोग
नहीं रही 2 बार कैंसर को हराने वाली 24 साल की एक्ट्रेस, 20 दिन अस्पताल में लड़ी जिंदगी की जंग