22 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गया था ये एक्टर, आहत होकर पत्नी ने दिया था तलाक

सार

7 नवंबर, 1954 को परमकुडी, चेन्नई में जन्में कमल हासन ने करियर की शुरुआत 1959 में महज 6 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। हालांकि उन्हें सक्सेस फिल्म 'अपूर्व रागंगल' से मिली।

मुंबई/चेन्नई। साउथ के सुपरस्टार कमल हासन 65 साल के हो चुके हैं। 7 नवंबर, 1954 को परमकुडी, चेन्नई में जन्में कमल हासन ने करियर की शुरुआत 1959 में महज 6 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। हालांकि उन्हें सक्सेस फिल्म 'अपूर्व रागंगल' से मिली, जिसमें उन्होंने खुद से उम्र में बड़ी महिला के साथ प्यार करने वाले एक अक्खड़ युवा का किरदार निभाया था। वैसे, कमल हासन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे। यहां तक कि अफेयर के चलते उनका घर भी टूट चुका है। 

22 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए थे कमल हासन : 
कमल हासन 2002 में आई तमिल मूवी 'पंचतंत्रम' में काम कर चुकी एक्ट्रेस सिमरन को दिल दे बैठे थे। इस फिल्म में उन्होंने कमल हासन के साथ काम किया था। हालांकि सिमरन उम्र में कमल हासन से 22 साल छोटी हैं। 

Latest Videos

 

लंबे वक्त तक नहीं चला दोनों का रिश्ता : 
हालांकि कमल-सिमरन का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला। सिमरन ने 2 दिसंबर 2003 को अपने बचपन के फ्रेंड दीपक बग्गा से शादी कर सभी अटकलों को खत्म कर दिया। तमिल और तेलुगु फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस रहीं सिमरन का असली नाम ऋषिबाला नवल है। उनके दो बेटे अधीप और आदित हैं।

 

कौन हैं सिमरन बग्गा : 
फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ में अरशद वारसी के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस सिमरन बग्गा का जन्म 4 अप्रैल 1976 को हुआ। पंजाबी परिवेश में पली-बढ़ीं सिमरन की कमल हासन से बढ़ती नजदीकियों के चलते ही उनकी पत्नी सारिका ने 2004 में तलाक दे दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

B.Tech, M.Tech और MBA वाला चोर, देखें कैसे पकड़ा गया हाईक्वालीफाई Thief
Delhi पहुंचा Tahawwur Rana, 26/11 के आरोपी को TV पर देख ताजा हो उठा Sunita का दर्द