
मुंबई. देश के प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को इस बात का ऐलान किया कि रविवार यानी 5 अप्रैल को सभी रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए अपने घर की लाइट बंद कर दें और दीया जलाएं। मोदी की इस घोषणा के बाद से ही कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कइयों ने तो इस पर सवालिया निशान भी खड़े किए हैं। ऐसे में साउथ सुपरस्टार कमल हासन भी मोदी के इस भाषण से नाखुश नजर आए। उनके मुताबिक मोदी ने असल मुद्दे पर बात नहीं की।
कमल हासन ने कही ये बात
कमल ने कहा कि वो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पीच सुनने का इंतजार कर रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि असल मुद्दों पर बातें की जाएंगी। कई सारी समस्याओं के समाधान बताए जाएंगे। गरीबों के बारे में बातें की जाएगी। भविष्य की अर्थव्यवस्था पर कुछ कहा जाएगा, मगर प्रधानमंत्री ने सिर्फ टॉर्च जलाने की बात की। बता दें, कमल हासन की पार्टी MNM का चिन्ह भी टॉर्च ही है।
कमल हासन साउथ इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से एक हैं, जो सरकार के खिलाफ बेबाकी से अपनी राय देने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में एक बार फिर से उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। यही नहीं सोशल मीडिया पर भी नरेंद्र मोदी के भाषण पर तरह-तरह की बातें चल रही है और 9 बजे दीया जलाने की बात पर काफी जोक्स भी बन रहे हैं।
लोगों से की घर में रहने की अपील
इससे पहले कमल हासन ने अपने प्रशंसकों और लोगों से घर में रहने की अपील की थी। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लोगों से क्वारनटीन में रहने की अपील की थी। बता दें, देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 2600 के करीब हो चुकी है जबकी कोरोना वायरस के संक्रमण में आकर 71 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
बहरहाल, कमल हासन की फैमिली कोरोना की वजह से अलग-अलग रहने के लिए मजबूर है। एक्टर की पत्नी और दोनों बेटियां सभी अलग-अलग घर में रह रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।