कमल हासन की फिल्म Vikram होगी ब्लॉकबस्टर, इस विधायक ने की भविष्यवाणी, एक्टर ने दिया ये रिएक्शन

Published : Jun 02, 2022, 02:43 PM ISTUpdated : Jun 02, 2022, 02:45 PM IST
कमल हासन की फिल्म Vikram होगी ब्लॉकबस्टर, इस विधायक ने की भविष्यवाणी, एक्टर ने दिया ये रिएक्शन

सार

कमल हासन की फिल्म विक्रम 3 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। कमल हासन के अलावा विजय सेतुपति और फहाद फासिल लीड रोल मे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाली है इसके कयास लगाए जा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal haasan) की  फिल्म 'विक्रम' (vikram) शुक्रवार यानी 3 जून को रिलीज हो रही है। वहीं, फैंस अपने पसंदीदा स्टार का स्वागत करने के लिए तैयार है। फिल्म की बड़ी संख्या में एडवांस बुकिंग की गई है। इस मूवी को लेकर कई रिव्यू भी सामने आ गए हैं। एक रिव्यू  तमिलनाडु के चेपक-थिरुवल्लिकेनी सीट के विधायक उदयनिधि स्टालिन (udhayanidhi stalin) ने दी है। जिसे पढ़कर कमल हासन ने अपना रिएक्शन दिया है।

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के प्रमुख एमके स्टालिन के इकलौते बेटे उदयनिधि स्टालिन को ये मूवी दिखाई गई। फिल्म देखने के बाद उन्होंने ट्वीट करके इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है। इसके साथ ही फिल्म की टीम को बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद भी किया। विधायक के इस भविष्यवाणी को सुनकर कमल हासन बेहद खुश हैं।

कमल हासन ने उदयनिधि को शुक्रिया कहा

कमल हासन ने उनके पोस्ट को रिट्वीट करके हुए थैक्स कहा। उन्होंने लिखा,'डियर  @Udhaystalin थंबी। #विक्रम पर आपकी शानदार पहली रिपोर्ट के लिए धन्यवाद। आपने खुद को एक प्रशंसक के रूप में घोषित किया था। आपकी रिपोर्ट मेरे अन्य सभी भाइयों को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए उत्साहित करेगी।'

क्रिटिक उमैर संधू ने फिल्म को बताया बेहतरीन

वहीं, ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य और क्रिटिक उमैर संधू ने भी इस मूवी को लेकर अपना रिव्यू दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,'ये एक जोशीला और ईमानदार कोशिश है। एक शानदार एक्शन थ्रिलर है, जिसमें कई मार्मिक पल और एपिसोड हैं जो एक आश्चर्यजनक प्रभाव छोड़ते हैं। यदि आप बेहतर गुणवत्ता, समझदार सिनेमा देखने के लिए मन के फ्रेम में हैं, तो इसके लिए जाएं।'

एक्शन में नजर आएंगे कमल हासन

फिल्म में कमल हासन एक एक्शन अवतार में नजर आएंगे, और वह कथित तौर पर एक सेवानिवृत्त पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं। लोकेश कनगराज के  डायरेक्शन में बनी फिल्म में विजय सेतुपति, फहद फासिल, नारायण, कालिदास जयराम और चेंबन विनोद अहम भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं सूर्या का इस फिल्म में कैमियो है। अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीत दिया है। फिल्म को तेलुगू,  मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा।

और पढ़ें:

अंतिम सफर पर निकले केके, नम आंखों से बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस बोल रहे हैं-अलविदा

प्रभास लंबे वक्त से जूझ रहे हैं इस परेशानी से, सालार की शूटिंग पर लगा ब्रेक

सेक्सी लुक में सारा अली खान ने पूल में लगाई आग, देखें बिकिनी में सैफ की लाडली की 6 hot photos

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 की दहाड़-The Raja Saab का गेम ओवर, 13वें दिन कमा पाई बस इतनी रकम
Thalapathy Vijay को लगा जोरदार झटका, फिर अटकी आखिरी फिल्म जन नायगन की रिलीज