कोई भी धर्म नफरत फैलाने की इजाजत नहीं देता, दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर एक्टर ने कही ये बात

Published : Feb 26, 2020, 09:37 AM IST
कोई भी धर्म नफरत फैलाने की इजाजत नहीं देता, दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर एक्टर ने कही ये बात

सार

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर दिल्ली में हालात इन दिनों फिर से काफी बिगड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके चलते चार जगहों पर कर्फ्यू लगा दिए गए हैं। हिंसक मुठभेड़ों के बाद नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है। 

मुंबई. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर दिल्ली में हालात इन दिनों फिर से काफी बिगड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके चलते चार जगहों पर कर्फ्यू लगा दिए गए हैं। हिंसक मुठभेड़ों के बाद नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है। अब इस मामले को लेकर बॉलीवुड से तमाम सेलेब्स के रिएक्शन्स भी आ रहे हैं। ऐसे में साउथ और बॉलीवुड स्टार कमल हासन ने भी इस मामले में ट्वीट करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

कमल हासन ने किया ये ट्वीट

कमल हसन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आखिर कैसे हमारे संगठित और विविधता से भरे देश में हम इन नफरती बच्चों को दंगा फैलाने दे रहे हैं? रुक जाओ! इससे पहले देर हो जाए लौट आओ। कोई भी धर्म नफरत फैलाने की इजाजत नहीं देता है। भारत इससे पहले भी ऐसे पागलपन से गुजर चुका है। मुझे उम्मीद है कि इस बार भी हम इससे बाहर निकलने में कामयाब रहेंगे। 

गौरतलब है, कमल हसन के अलावा अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, संध्या मृदुल, कृतिका कामरा, मोहम्मद जीशान अयूब जैसे कई सितारों ने उत्तर दिल्ली में उग्र होते हालातों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए एक्शन लेने की अपील की है।

 

इस फिल्म में आएंगे नजर 

इससे पहले कमल हासन एक घटना के चलते भी सुर्खियों में आए थे। दरअसल, कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर भयानक हादसा हुआ था। चेन्नई के ईवीपी स्टूडियो में क्रेन के क्रैश हो जाने के चलते तीन लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा था। इस हादसे में 15 लोग घायल भी हुए हैं। कमल ने इसके बाद मृतक लोगों को एक-एक करोड़ की सहायता राशि देने का ऐलान किया था।

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस